खैर गौमत चंडौस रोड पर ऊमरी के पास ट्रैक्टर को ओवर टेक करते समय बाइक सवार फिसला, गंभीर घायल
अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र में थाना चंडौस क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी मनोज शर्मा पुत्र चंद्रपाल शर्मा आज किसी काम से खैर आ रहा था गौमत से चंडौस रोड पर गांव ऊमरी के पास सामने चल रहे ट्रेक्टर को ओवर टेकर करते समय उसकी बाइक बुरी तरह फिसल गई। जिसमें उसके एक पैर की हड्डी टूट गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुॅची पुलिस ने घायल को 108 एम्बूलेंस से सीएचसी खैर भेजा, जहाॅ से डाक्टर ने उसे अलीगढ़ जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
रिपोर्टर लक्ष्मण सिंह राघव खैर अलीगढ़