आगरा स्नातक सीट पर चार चक्र की मतगणना पूरी सपा प्रत्यासी आगे, भाजपा दूसरे पर , हरिकिशोर तिवारी तीसरे नंबर पर
आगरा खंड स्नातक सीट मतगणना अपडेट
मतगणना का चौथा चरण पूरा
चौथे राउंड की मतगणना तक सपा के असीम यादव ने बनाई बढ़त
सपा के असीम यादव ने बीजेपी के मानवेंद्र पर बनाई 712 मतों की बढ़त
सपा के डॉ असीम यादव को मिले 15539 वोट
भाजपा के मानवेंद्र प्रताप सिंह को मिले 14827 मत
इंजीनियर हरि किशोर तिवारी को मिले 13824 वोट
अब तक कुल 3795 मत हुए निरस्त
अब तक हो चुकी है 55987 वोट की गिनती