रास्ट्रीय लोकदल की किसान महापंचायत में भाग लेने पहुंचे रास्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी
बलदेव की अवैरनी में हो रही लोकदल की किसान महापंचायत।
किसान पंचायत में शामिल होने के लिए हजारों किसानो की लगी भीड़।
किसान पंचायत के दौरान स्थानीय और अन्य जनपदों से आय लोकदल नेता भी मौजूद।
अलीगढ़ पंचायत में जयंत के साथ हजारो लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने के बाद आज मथुरा में किसान पंचायत भाग लेने आए जयंत चौधरी।
पंचायत को लेकर जिला प्रशासन, सतर्क बड़ी संख्या में पुलिस तैनात।