अलीगढ़:साथा चीनी मिल संघर्ष समिति का आह्वाहन 2 अगस्त को जिलाधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन..
अलीगढ़: साथा चीनी मिल संघर्ष समिति के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया चीनी मिल ऑफिस के सामने जिसकी अध्यक्षता अजय चौहान गांव निवासी साथा संचालन रितिक चौहान ने किया, बैठक में दूर दराज के गांव से आसपास के गांव से सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित हुए और सबने अपने-अपने विचार रखें, किसान नेता धीरज कुमार सिंह ने कहा योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव से पहले साथा चीनी मिल का नवीकरण करने का वादा किया था जो की ढाई वर्ष बीतने के बाद आज तक पूरा नहीं हो नहीं हो सका सरकार की करनी और कथनी में अंतर है , सरकार अपने वायदे को पूरा करें…