अलीगढ़:मात्र 99 रुपए के किराए में गरीबों के हवाई यात्रा की आस पूरी कर रहा फ्लाइंग बिग-बी डी के ग्रुप..

अलीगढ़:पैरो में हवाई चप्पल पहन आँखों से छलकी ख़ुशी पहली बार की हवाई यात्रा
फ़्लाइबिग-बीडीके ग्रुप की पहल पर किराया 99 रुपये मात्र में

देश में पहली बार मात्र 99 रुपए बेसिक किराए में हवाई चप्पल पहनने वाले 5 यात्री अलीगढ़ से लखनऊ रवाना सभी ने जीवन में पहली बार की हवाई यात्रा ।अप्रैल माह में हर फ्लाइट में रहेंगी 5-5 सीट आरक्षित किराया होगा 99 रुपे।

हमारे देश में कई ऐसे भी नागरिक है जो कभी हवाई जहाज़ पास से देख भी नहीं सकते थे वे हवाई जहाज़ में बैठकर हवाई यात्रा का आनंद ले सकें , इस सोच को साकार करने के लिए देश के प्रधान मंत्री जी ने प्रदेश सरकार के साथ उत्तर प्रदेश में पाँच छोटे रनवे को एयरपोर्ट में तब्दील कर अलीगढ़ चित्रकूट श्रावस्ती आज़मगढ़ व मुरादाबाद का गत 10 मार्च को उदघाटन किया व उड़ान की पूरी कमान बीडीके ग्रुप की सहयोगी संस्था फ़्लाइबिग एयरलाइंस को मिली व 11 मार्च को फ़्लाइबिग एयरलाइंस के सी एम डी संजय माण्डवीया एवं बीडीके ग्रुप के एम डी  विशाल गर्ग ने साथ मिलकर अलीगढ़ से लखनऊ के लिए विमान संचालन प्रारम्भ किया

बीडीके ग्रुप के एम डी  विशाल गर्ग ने बताया कि उनकी कम्पनी फ्लाई बिग एयरलाइंस अलीगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश के नये अन्य एयरपोर्ट से भी लखनऊ तक 19 सीटर ट्विनऑटर जहाजो से उड़ान संचालन कर रही है जिसका सैंकड़ों यात्री निरंतर लाभ ले रहे है ।
आज फ़्लाइबिग एयरलाइंस ने बहुत बड़ा कदम उठाया है जहाँ देश में पहली बार 8 अप्रैल सोमवार को मात्र 99 रुपए बेसिक किराए के साथ फ़ीस 354 रू अदा कर वास्तव में ही हवाई चप्पल पहनने वाले आर्थिक रूप से कमजोर 5 मज़दूर व कर्मचारियों को अलीगढ़ से लखनऊ तक 19 सीटर जहाज़ से लखनऊ रवाना किया गया  सभी यात्रियों का अलीगढ़ एयरपोर्ट डायरेक्टर एसएस अग्रवाल ने माल्यार्पण किया व बीडीके ग्रुप के एमडी विशाल गर्ग ने सभी को बोर्डिंग पास व किट देकर पहली बार हवाई जहाज़ में बैठकर यात्रा करने पर शुभकामनाएँ प्रेषित की । विशाल गर्ग ने बताया कि यह देश में पहला मौक़ा होगा जो मात्र 99 रुपए में ऐसे लोग जहाज़ में बैठकर यात्रा कर पा रहे हैं जो ज़मीन पर खड़े होकर आसमान में उड़ रहे जहाज़ को ओझल होने तक निहारते थे और सोचते थे कि काश हमको भी प्रभु ने ऐसा जीवन दिया होता , आज ऐसे लोगों को आसमान में उड़वाकर फ़्लाइबिग एयरलाइंस टीम का प्रत्येक सदस्य अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है व यह अलीगढ़ वसियों के लिए भी गौरव की बात है कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना (उड़े देश का हर आम नागरिक )को उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अलीगढ़ से भी मूरत् रूप ले इसके लिए यह बीडीके ग्रुप व फ़्लाइबिग का छोटा सा प्रयास है ।ऐसे लोगों को हवाई यात्रा कराने का सिलसिला पूरे अप्रैल माह में अलीगढ़ से लखनऊ जाने वाली प्रत्येक फ्लाइट में ऐसे यात्रियों के लिए 5-5 सीट आरक्षित रखी गई हैं जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करायी जायेंगी
इन टिकिटों की विस्तृत जानकारी ,बुकिंग या आवेदन के लिए बीपीएल कार्ड होल्डर अलीगढ़ एयरपोर्ट टिकट काउण्टर पर संपर्क कर सकते हैं
सोमवार को जाने वाली फ्लाइट ने दोपहर 12:15 पर अलीगढ़ से प्रस्थान किया जो 1:26 पर लखनऊ पहुँच गई
अगली फ्लाइट ११ अप्रैल को दोपहर 2:50 पर प्रस्थान करेगी जो 4:20 पर लखनऊ पहुँचेगी ।
विशाल गर्ग ने बताया कि माँग को देखते हुए अति शीघ्र अलीगढ़ से फ्लाइट और बढ़ाई जायेंगी व समय भी यात्रियों की सुविधानुसार समय परिवर्तन पर भी विचार चल रहा है । सामान्य टिकट बुकिंग मेक माय ट्रिप, ईज़ माय ट्रिप व flybig.in से की जा रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *