ततहा पानी,गर्म कुंड चुने हुये जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की उपेक्षा का शिकार…..

कुमार सावन की रिपोर्ट:-लातेहार

बरवाडीह/लातेहार:-बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ततहा पानी गर्म कुंड स्थित है,जहाँ जमीन के नीचे से उबलते हुये गर्म पानी निकलता है।अपने अलौकिक प्राकृतिक सौंदर्य एवं प्राकृतिक विविधता का अनूठा स्थल है।जिसे पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की अनंत संभावनाएं व्याप्त है।

लेकिन चुने हुये जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की उदासीनता के कारण पिछड़ा हुआ है।जब कि मकर संक्रांति के अवसर पर यहाँ प्रादेशिक मेले का भी आयोजन होता है।फिर भी किसी भी तरह की इस पर्यटक स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नही है। भ्रम के दौरान केवल फ़ोटो खिंचवा कर अपना पीठ खुद थपथपाते रहते है,जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड प्रशासन।जबकि दिसम्बर एवं जनवरी के साथ-साथ सालोभर सैलानियों का आना लगा रहता है,फिर भी सरकारी महकमा एवं हमारे जनता एवं क्षेत्र का खुद को सेवक कहने वाले जनप्रतिनिधियों का इस ओर रत्तीभर भी नज़र नही।

अगर ततहा गर्म कुंड को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाये तो इस क्षेत्र में रहने वाले गरीब आदिवासियों रोजगार का दरवाजा खुला जायेगा, साथ ही साथ सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी।
प्रखंड मुख्यालय से अतिसुदुरवर्ती क्षेत्र में विकास हो पायेगा,अगर सरकारी महकमा एवं जनप्रतिनिधि पूरी कर्तव्यनिष्ठ एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से इस पर्यटक क्षेत्र की ओर ध्यान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *