जल निगम अधिकारी को लिखा पत्र

जल निगम अधिकारी को लिखा पत्र

डिजिटल इंडिया न्यूज़ 24×7 सोनभद्र ओबरा से दिनेश उपाध्याय की रिपोर्ट

ओबरा सोनभद्र। नगर पंचायत क्षेत्र में रह रहे लोगो के घरों में पानी आपूर्ति हेतु भलुआ टोला में लगे फिल्टर प्लांट से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी। उपरांत पर कार्य कर रहे लोगों ने बताया कि ओवरहेड टैंक में पानी पहुंचाने वाले पाइप में सीपेज हो रहा है। जिसके चलते कभी भी पानी आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो सकती है।

वही इसे लेकर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा नगर में पानी आपूर्ति बंद कर दी गई थी। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी रमेश सिंह यादव द्वारा अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश राज्य जल निगम सोनभद्र को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया। पत्र पर गंभीरता दिखाते हुए जल निगम के अधिकारियों द्वारा तत्काल विभागीय कर्मचारियों को भलुआ टोला स्थित फिल्टर प्लांट पर भेजकर ओवरहेड टैंक के पाइप लाइन सीपेज को ठीक कराए जाने हेतु निर्देशित किया। वही मौके पर पहुंचे जल निगम के कर्मचारियों ने बताया कि एक-दो दिन के अंदर उक्त पाइप को ठीक करा दिया जाएगा। तत्पश्चात नगर में पानी आपूर्ति भी सुचारू रूप से बहाल हो जायेगी। इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *