प्रखंड के प्रमुख धर्मराज पासवान एवं अन्य चार प्रखंड कर्मियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही का पर्दाफाश हुआ है।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE– संवाददाता- (संकेत कुमार श्रीवास्तव/खरौंधी/ गढ़वा/ झारखण्ड)
खरौंधी- प्रखंड के प्रमुख धर्मराज पासवान एवं अन्य चार प्रखंड कर्मियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही का पर्दाफाश हुआ है। विगत 15 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में रांची के टीम के द्वारा कैंप लगाकर प्रखंड कार्यालय कर्मियों एवं बैंक कर्मियों का कोरोना जांच का सैम्पल लिया गया था। जिसमें प्रमुख धर्मराज पासवान पर्ची कटवाने के बाद अत्यधिक भीड़ भाड़ होने के कारण अपना जांच सिंपल नहीं दे पाए थे।

इसके बावजूद 17 जुलाई को इनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया था। इसके बाद प्रमुख धर्मराज पासवान सेल्फ जांच के रूप में शनिवार को वाराणसी के अपेक्स हॉस्पिटल में जांच कराया।

 

जिसमें प्रमुख धर्मराज पासवान का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया। इसके बाद रविवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नगर उंटारी में जांच के लिये सैम्पल लिया गया। जिसमें प्रमुख का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया। इसके अलावा 15 जुलाई को प्रखंड कर्मी सह रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर सचेत कुमार पासवान, सत्येंद्र सिन्हा, अंचल बड़ा बाबू राजन द्विवेदी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। चपरासी शशि यादव का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया था। इसके बाद इन लोगों नगर उंटारी अनुमंडल अस्पताल में पुनः जांच कराये। जिसमें धर्मेंद्र कुमार, सचेत कुमार पासवान, सत्येंद्र सिन्हा एवं राजन द्विवेदी का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया। जबकि चपरासी शशी यादव का 15 जुलाई की जांच में नेगेटिव आया था। नगर उंटारी में पुनः जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आ गया। जिसे उन्हें कोरेंटाईन सेंटर धुरकी भेजा दिया गया। प्रमुख धर्मराज पासवान ने बताया इस प्रकार के जांच रिपोर्ट आने से प्रखंड के लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। इस प्रकार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लोगों की मान सम्मान, प्रतिष्ठा, मानसिक प्रताड़ना भी झेलना पड़ता है। साथ ही धर्मराज पासवान ने बताया स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से फेल है। कोरोना जांच में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सावधानी नहीं बरती जा रही है।
इस संबंध में सीएस डा. नंदकिशोर प्रसाद रजक ने बताया जांच रिपोर्ट मे कोई त्रुटि नहीं है। जिस समय जांच हुआ उस समय प्रमुख सहित सभी का पोजीटीव आया था। कुछ दिन बाद पुनः सभी का जांच कराया गया। जिसमे सभी निगेटिव आये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *