गुरमुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं हुआ कोविंड19 कि जाचं

गुरमुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं हुआ कोविंड19 कि जाचं
डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE –संवाददाता-(सुनील कुमार पाठक/ डाला/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
डाला। क्षेत्र के गुरमुरा प्राथमीक स्वास्थ केन्द्र पर करोना कि जाच शुरु हो गया है। जिससे लोग स्वास्थ केन्द्र पर पहुच कर अपनी जाच करा रहे है।
चोपन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के आदिवासी बहुल्य क्षेत्र के कोटा ग्रम पंचायत मे स्थापित गुरमुरा प्राथमीक स्वस्थ केन्द्र पर भी आज जाच शुरु हो गया है।

जिसमे आज पचास लोगो के कोविड जाच किया ।जाच मे सभी कि रिपोर्ट निगेटिव बतायी गयी।जाच कर रहे स्वास्थ कर्मीयो ने बताया कि स्वास्थ केन्द्र पर कोविड किट के माध्यम से जाच हो रही है।प्राथमिक स्थास्थ केन्द्रों पर कोविड कि जाच शुरु होना लोगो द्वारा अच्छी पहल बताइ जा रही है ।कोविड कि जाच को लेकर आशा एनम के माध्यमो से जाच को लेकर क्षेत्रो मे संदिग्ध होने पर लोगो कि जाचं हो रही है।ईसको लेकर क्षेत्र मे प्रचार, प्रसार भी किया जा रहा है।स्वास्थ केन्द्र पर कर्मियो मे फर्मासिस्ट सत्येन्द्र सिह,लैब टेक्निशियन प्रितेश ,लैब सहायक विपिन विहारी,स्टाफ नर्स सरोज ईत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *