माक्स चेकिग अभियान चलाया गया

माक्स चेकिग अभियान चलाया गया
डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
सोनभद्र जुगैल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम महलपुर मे कोरोना महामारी को देखते हुए क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह मय हमराही द्वारा माक्स चेकिग अभियान चलाया गया जिसमे माक्स न लगाने वाले के लोगो पर कुल 2000 हजार जुर्माना लगाया गया है और 7 लोगो का ई चलान किया गया, और लोगो से सोशल डिस्टेसिग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।
जो भी व्यक्ति तीन सवारी व बीना माक्स,हेल्मेट का है उन लोगो का चालान किया जा रहा है  और थाना प्रभारी द्वारा लोगो को अपिल किया जा रहा है कि इस समय सोनभद्र मे कोरोना सक्रमितो कि जन संख्या बढने के वजह से आप लोग माक्स व गमछा का जरूर प्रयोग करे और सोशल डिस्टेसिग का पालन जरूर करे ताकी इस महामारी कोरोना कोविड19 से बचाव हो सके किसी भी व्यक्ति से बात करे माक्स लगाकर एक मीटर के दूरी से बात करे। जब आप लोग सुरक्षीत तो देश सुरक्षित कोरोना हारेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *