इनरव्हील क्लब दुद्धी ने दुद्धी कोतवाली में सैनिटाइजर व फेस मास्क बांटकर पुलिसकर्मियों को रक्षा बांधकर कोरोना से बचने की कामना भी किया।

इनरव्हील क्लब दुद्धी ने दुद्धी कोतवाली में सैनिटाइजर व फेस मास्क बांटकर पुलिसकर्मियों को रक्षा बांधकर कोरोना से बचने की कामना भी किया।


डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील सोनभद्र

तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र। इनरव्हील क्लब दुद्धी की ओर से कोरोना से बचाव हेतु फेस मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण कर अपर पुलिस अधीक्षक व कोतवाल को बाँधा रक्षा। कोतवाली परिसर दुद्धी में क्लब की सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कोविड-19 से बचाव के नियमों का पूरी तरह से पालन करें। जन सहयोग से ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है।

घर से बाहर निकलते हुए मास्क का प्रयोग करें। बार-बार हाथों को सैनिटाइज करते रहें।

इनरव्हील क्लब सदस्य राखी जायसवाल, मनोरमा जायसवाल, माधवी जायसवाल, लीना जायसवाल, तारा जायसवाल, अनुपमा जायसवाल, चिंता गुप्ता, लता गुप्ता,कृष्णा गुप्ता, कुसुम मोहन, अमिता वर्मा, लक्ष्मी, स्वाति ने सोनभद्र अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह, कोतवाल पंकज कुमार सिंह, एसएसआई बंशनारायण यादव, एस आई शमसाद खाँ, सन्तोष कुमार, इनामुलहक को फेस मास्क के साथ रक्षाबंधन पर्व को मद्देनजर समस्त पुलिस भाई को चंदन टीका लगाकर रक्षा भी बांधकर कोरोना से बचने की कामना भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *