कांडी-भवनाथपुर निर्माणाधीन सड़क ग्रामीणों के लिए बनी परेशानी का सबब

डिजिटल भारत न्यूज़ 24x7LiVEसह संस्थापक एवं सह संपादक- चंद्रशेखर प्रसाद

हरिहरपुर (गढ़वा): कांडी से भवनाथपुर तक बन रही पीडब्लूडी की पक्की सड़क निर्माण में संवेदक और विभाग की भारी लापरवाही से लोग परेशान हैं। बरसात के मौसम में उक्त सड़क किनारे पड़ने वाले सभी गांवों की स्थिति नारकीय बनी हुई है। सड़क बनाने के लिए संवेदक से लेकर विभाग तक अनुनय-विनय कर लोग थक गए हैं। स्थिति यह है कि जब मौसम साफ रहता है तो सड़क धूल से ढंका रहता है और जब बारिस होती है तो उक्त सड़क पर भारी कीचड़ हो जाता है। यह स्थिति पिछले तीन वर्षों से बनी हुई है। फिलवक्त इस वर्ष भी वर्षात में पूरी सड़क में कीचड़ होने के कारण कांडी से टाउनशिप तक पड़ने वाली सभी गांवों के लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है। किसी वाहन को चलना तो दूर की बात है। लोगों का आना जाना सड़क के बजाए धान की रोपनी किए गए खेत की मेड़ से होकर कर रहे है।

पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से सड़क पर बने गड्ढे व कीचड़ में कोई वाहन भूलवश फंस गया तो उसे निकलने में भारी फजीहत हो जाती है। सड़क बनाने में लापरवाही व लेटलतीफी पर स्थानीय लोगों ने लॉकडाउन से पहले स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही से भी शिकायत किया था। इस पर विधायक ने त्वरित करवाई करते हुए विभाग के पदाधिकारियों को बुला कर जल्द सड़क निर्माण में तेजी लाने की बात कही थी। लेकिन विधायक के निर्देश का पूरी तरह से अमल नहीं किया गया। इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीण अरुण मिश्रा, मुकेश, तुषार मिश्रा, कृष्णा गुप्ता, राहुल साह, रामप्यारी ठाकुर, शिवनाथ साह, विनोद पासवान, बबलू कहार, सुनील साहू अजय साहू सहित कई लोगों ने बताया कि ठेकेदार व विभाग की मिलीभगत है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदार को काली सूची में नाम डाला जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *