कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिनांक 19 अगस्त से 26 अगस्त 2020तक एक सप्ताहिक योग शिविर का आयोजन

कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिनांक 19 अगस्त से 26 अगस्त 2020तक एक सप्ताहिक योग शिविर का आयोजन

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE- संवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र स्थानीय मानस भवन के सत्संग हाल में भारत स्वाभिमान न्यास सोनभद्र पूर्वी व लायन्स क्लब ओबरा (गौरव)के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिनांक 19 अगस्त से 25 अगस्त 2020 तक एक सप्ताहिक योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नगर के युवक व युवतियों व बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया।यह शिविर 5:30 बजे सुबह से 7:00 बजे तक आयोजित किया गया।

आज उसका समापन हुआ।समापन कार्यक्रम केअतिथि मानस भवन के सचिव श्री गिरीश नारायण सिंह व कोषाध्यक्ष श्री नरेश कुमार ने दीप प्रज्वलित किया ,साथ में व्यापार मंडल ओबरा के कोषाध्यक्ष श्री सुनित खत्री भी थे।कार्यक्रम का शुभारंभ योग प्राणायाम व यज्ञ हवनोपरान्त अतिथि सहित कुछ सक्रिय योग साधको को सहयोग शिक्षक प्रमाण पत्र,योग संदेश पत्रिका,अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। पांच लोगों ने भारत स्वाभिमान न्यास की सदस्यता ग्रहण की ।कार्यक्रम के समापन पर भारत स्वाभिमान न्यास सोनभद्र के जिला प्रभारी श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने सभी के सहयोग करने वालों व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त योग शिविर में सहयोगी रहे, जितेन्द्र कुमार,झल्लन शर्मा,सुबरनजी,धनराज सिंह,आर सी मौर्या, राजारामसिंह,मेवालाल, वीरेन्द्र गर्ग,रामसिंह, महिला योग शिक्षकों में पूनम सिंह,मंजू सोनकर,गीता मौर्या,संध्या सिंह मानसी, अंकित,सभी आदि थे। व्यवस्था व अन्य सहयोग सुधाकर मिश्र ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *