चिनियां में अवैध रूप से बालू का ढलाई जोरों से।

चिनियां में अवैध रूप से बालू का ढलाई जोरों से।

डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVEक्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)

प्रं संवाद सूत्र चिनियां गढ़वा – चिनिया प्रखंड के विलायती खैर नदी से बेधड़क हो रहे हैं अवैध बालू का धुलाई खनन विभाग बेखबर चिनिया प्रखंड के विलायती गैलरी नदी से आए दिन 20 से 25 ट्रैक्टर द्वारा प्रतिदिन बालू का अवैध रूप से धुलाई जारी है सीधे नदी से उठाओ कर चिनियां बस स्टैंड थाना चौक होते सुबह होते ही दिन भर अवैध रूप से बालू चिनियां सहित दूसरे प्रखंड के गांव में अधिक पैसा लेकर बिक्री किया जाता है खासकर जिला के अंदर चिनिया प्रखंड में बालू माफिया बेधड़क लगभग 3 माह से यह धंधा से जुड़ा हुआ है

शनिवार को चिनिया प्रखंड के ग्राम चिरका टोला कोलहुआ के नदी मैं स्नान कर रहे स्थानीय ग्रामीण खुश्दिल मंसूरी अफसर अंसारी सबीना बीबी ने पूछे जाने पर बताया कि प्रतिदिन इस नदी से अवैध रूप से 20 से 25 ट्रैक्टर दिन भर चलती रहती है बालू के धंधा में इस पर जब विरोध करते हैं तो कहा जाता है कि जहां जाना है जाइए कहीं कुछ नहीं होगा स्थिति ऐसा हो गया है कुछ दिनों में चिनियां के लोगों को अपने काम के लिए बालू नहीं मिलेगा बालू माफिया ने अधिक पैसा के लिए अन्य प्रखंडों में पहुंचाया जाता है इस पर पूछे जाने पर जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र गगराई ने बताया कि इसकी सूचना चिनियां थाना प्रभारी वीरेंद्र हादसा दिया गया है अवैध रूप से धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *