डी एम नैनपुर को 100 बेड ओर नगर की समस्याओं को लेकर मांग पत्र दिया..

==नैनपुर से सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट=जिला मंडला=
।।नैनपुर।।।तीन जिलों की सीमा की जनता को स्वास्थ्य सेवा देता नैनपुर होस्पिटल अब सेवाओ को लेकर डॉ और संसाधनों की कमी से जूझ रहा है।।

वही कोविड 19 की सेंप्लिग जांच भी नैनपुर होस्पिटल में हो रही हैं जिस से नगर नैनपुर को सकर्मित होने का खतरा और बड़ता ही जा रहा है ।।इं समस्याओं को लेकर आज नागरिक मंच,बजंरग दल,श्री राम सेना के कार्य कर्ता नैनपुर एस डी एम सु श्री वैशाली जी से मिले और व्यवहारिक कठिनाईयां हो रही हैं उससे उन्हें अवगत कराया।।और कैसे ये नगर सकर्मित होने की जद में है उस विषय मे बात की।।एस डी एम सु श्री वैशाली ने बताया की इलेक्ट्रइक का काम होना शेष है जब तक कोई भी सेवा नही ली जा सकती है इस विषय मे और कितना दिन लग जायेगे ये बीएम ओ से बात करने के बाद ही पता चलेगा इस संबंध में उनसे चर्चा करूंगी।।वही चमरवाही में गो शाला को भी मूक गो के लिये चालू करें की बात पर एस डी एम नैनपुर ने बताया की 2 एजेंसियों के बीच अभी हस्तातरण की प्रकिया बाकी है इस लिए उसमे ओर भी वक्त लग रहा है इस विषय मे वो सी ओ जनपद नैनपुर से बात करेगी।।।अन्य ज्वलंत मुद्दे पर भी एस डी एम नैनपुर से नगर हित मे बात की गई।।।100 बेड जन हित मे चालू नही कराये जाने पर 15 अक्टूबर से नैनपुर नागरिक मंच,बजंरग दल,श्री राम सेना नैनपुर होस्पिटल के सामने धरना प्रदर्शन देने की बात कही ।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *