181 सहायक अध्यापकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

181 सहायक अध्यापकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

सोनभद्र । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापकों के सापेक्ष 31277 चयनित सहायक अध्यापकों के सापेक्ष सोेनभद्र जिले मेें स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल चुर्क मेें आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधिगणों व जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जिले के चयनित 183 सहायक अध्यापकों के सापेक्ष 181 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र के चयनित 181 सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल, सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक दुद्धी हरिराम चेरो आदि ने दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।

सहायक अध्यापक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पालशर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल, सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक दुद्धी हरिराम चेरो, सुरेन्द्र मौर्या, अरूण पाण्डेय, वेद दूबे, प्राचार्य डायट राम मनोहर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल आदि ने लोकप्रिय प्रदेश सरकार द्वारा सारी बाधाओं को दूर करते हुए सहायक अध्यापकों की नियुक्ति पत्र जारी कराने और जिले में चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास परक कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।


इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने प्रदेश सरकार द्वारा परीषदीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा की व्यवस्था कराये जाने यानी स्कूल कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों को सुसज्जित कर लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास चलाने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचते हुए बेसिक शिक्षा विभाग शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनायें।
इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पालशर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल, सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक दुद्धी हरिराम चेरो, सुरेन्द्र मौर्या, अरूण पाण्डेय, वेद दूबे, प्राचार्य डायट राम मनोहर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, नवनियुक्त सहायक अध्यापकगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *