SBI Pension Seva: क्या है ये स्कीम और कैसे करवाएं रजिस्‍ट्रेशन, आपको मिलते हैं ये सारे फायदे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का पेंशन खाता रखने वाले पेंशनभोगियों (स्टाफ पेंशनरों के अलावा) के लिए एक वेबसाइट है। इस वेबसाइट का उपयोग करना काफी आसान है और इससे आम पेंशनभोगियों को फायदा है। पूरे देश में लगभग 54 लाख पेंशनभोगी SBI सेवा का लाभ ले रहे हैं। पेंशनभोगी एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट पर लॉगिन कर अपनी पेंशन से संबंधित डिटेल की जांच कर सकते हैं।

SBI पेंशनसेवा वेबसाइट पर मिलने वाली सेवाएं:

  • पेंशन प्रोफाइल डिटेल
  • पेंशनशिप/फॉर्म 16 डाउनलोड करें
  • एरियर कैलकुलेशन शीट्स डाउनलोड करें
  • लेनदेन डिटेल
  • निवेश से संबंधित डिटेल
  • जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति

कैसे रजिस्टर्ड करें

  • अपनी जन्म तिथि दर्ज करें
  • पेंशन पेमेंट ब्रांच का शाखा कोड दर्ज करें
  • एक यूजर-आईडी बनाएं (कम से कम 5 करैक्टर)
  • रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, जिसे ब्रांच में प्रस्तुत किया गया है
  • अब, अपना पेंशन खाता नंबर दर्ज करें
  • नया पासवर्ड दर्ज करें, फिर पासवर्ड की पुष्टि करें

पेंशनरों को मिलने वाला लाभ

  • पेंशन पेमेंट डिटेल के साथ मोबाइल फोन पर एसएमएस अलर्ट
  • पेंशन पर्ची ईमेल और पेंशन पेमेंट ब्रांच के माध्यम से
  • ब्रांच में जीवनप्रमाण सुविधा उपलब्ध
  • भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करने की सुविधा
  • रक्षा/रेलवे/सीपीएओ/राजस्थान पेंशनरों के लिए ईपीपीओ प्रोविजन
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

SBI ग्राहक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक नहीं जाएंगे फिर भी उनका काम हो जाएगा। एसबीआई ऑनलाइन एफडी के ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। एसबीआई ऑनलाइन एफडी में निवेशक घर बैठे ही नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर भुगतान कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *