चिनिया प्रखंड के बिखर पंचायत के मैदान में मैच का आयोजन आयोजन मंच पर उपस्थित पदाधिकारी गन

चिनियाँ प्रखंड अंतर्गत बिलैतीखैर पंचायत के रानीचेरी में पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी गोपाल कुमार यादव द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच राजबास vs जमुनियाटाँड़ के बीच खेला गया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चिनिया झामुमो प्रखंड अध्यक्ष तथा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी गोपाल कु यादव थे।मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के अलावे गणमान्य लोगों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवम बॉल को हिट कर किया गया।इस मैच में राजबांस ने जमुनियाटाँड़ को 3 गोल से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।अपने टीम के तरफ से विनेश्वर सिंह ने ही तीनों गोल दागे।समापन समारोह को संबोधित करते हुए गोपाल यादव ने कहा कि अपने पंचायत क्षेत्र में मैं अपने प्रतिभावान खिलाड़ी भाई-बंधु के सहयोग तथा मर्दर्शन के लिए हमेशा ततपर रहूंगा।एक से एक प्रतियोगिता का आयोजन करता रहूंगा।हमारे क्षेत्र से भी राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी पहुच सकते हैं।


इसके लिए जितना हमसे मदद हो सकता है,मैं हमेशा तैयार रहूंगा।साथ ही झामुमो अध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने भी समारोह को संबोधित किए।उन्होंने भी कहा कि खिलाड़ियों को आगे भविष्य में बढ़ने के लिए हमेशा मदद के लिए तैयार रहूंगा।उन्होंने झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वक्षता मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर के कार्यों पर पर भी प्रकाश डाले।उन्होंने बताया कि माननीय मंत्री जी पूर्व में जब कुछ नहीं थे तब भी खिलाड़ियों एवम समाजीक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे और आज भी किसी भी समय पूरे गढ़वा विधान सभा सहित झारखंड वासियों के मदद के लिए ततपर हैं।झारखंड सरकार द्वारा घोषित उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी देने संबंधित बातों को भी विस्तार पूर्वक बताए।मौके पर कमिटी के अध्यक्ष चंदन सिंह,दीनदयाल सिंह,रूपेश सिंह,बबलू अंसारी,अभय सिंह,अवधेश यादव,चिनिया मुखिया रामनाथ तुरी,रामबृक्ष सिंह,हरिमाल सिंह,रूपेश कुमार, उमेश राम,छोटू प्रसाद,अशोक यादव सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *