नवयुवक सेवा समिति ने फिर दिखाया अपना दम – 

नवयुवक सेवा समिति ने फिर दिखाया अपना दम – 

ग्राम पंचायत (मिश्री/कोन/सोनभद्र) के बहुआरा गांव में नवयुवक सेवा समिति ने प्राथमिक विद्यालय पर रास्ता बनवाने के बाद एक बार फिर बहुआरा गांव में जाने वाले रास्ते को मोरम डलवा कर आने जाने लायक बनवाया बताते चलें कि कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत में मिश्री के बहुआरा गांव में लगभग 30 युवकों ने मिलकर एक समिति बनाया और समिति के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय पर पिछले 10 साल से रास्ता नहीं था और वहां पर उन्होंने अपने श्रमदान के द्वारा और कुछ धन लगाकर लगभग 100 फीट का 10 फीट चौड़ा रास्ता बनवाया इसके बाद बहुआरा गांव में ही जाने वाले रास्ते में नदी किनारे पुलिया बहुत पहले से ध्वस्त हो चुका है पुलिया ध्वस्त होने के कारण बगल से पानी गुजरता है

जिससे रास्ता बहुत ही खराब हो चुका है और कई वर्षों से इस पर नाही ग्राम प्रधान और ना ही किसी अन्य क्षेत्रीय नेताओं का ध्यान गया है लेकिन नवयुवक सेवा समिति ने अपने गांव के विकास में सहयोग करने के लिए कमर कस लिया है नव युवकों ने बताया कि अभी जो बारिश हुई थी उस बारिश से उस रास्ते से गुजर ना भी बहुत ही मुश्किल हो गया था जिसके बाद नवयुवक सेवा समिति अपने ग्राम प्रधान के यहां दो बार गई और उनसे बोला की आप वहां मोरम गिरवा दें लेकिन प्रधान जी ने मौसम साफ होने का हवाला दिया लेकिन लगभग 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी रास्ते पर मोरम नहीं गिरा तब नवयुवक सेवा समिति ने अपने स्वयं के श्रमदान और मेहनत से रास्ता बनवाने के लिए कमर कसे और उसे बनवाने का काम भी किया नवयुवक सेवा समिति का यह काम कराए जाने के बाद नवयुवक सेवा समिति अपने पंचायत में चर्चा का विषय बना हुआ है और गांव के सभी लोग सेवा समिति की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। समिति के अध्यक्ष अरुण कुशवाहा संरक्षक संतोष मौर्य का कहना है की इस तरह का काम करने के बावजूद भी नाही ग्राम प्रधान ना ही कोई क्षेत्रीय नेता या विभाग समिति के काम पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और ना ही इनकी मांगों को पूरा कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *