योग को स्वतंत्र विषय के रूप में नई शिक्षा नीति में जोड़ने की मांग की – योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक

योग को स्वतंत्र विषय के रूप में नई शिक्षा नीति में जोड़ने की मांग की – योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र विधायक संजीव गोंड़ एवम रामदेव योग समिति संस्था के संयोजक व योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को लिखित पत्र के माध्यम से भारत सरकार को प्रेषित करवाया है कि नई शिक्षा नीति प्रणाली के अंतर्गत योग विषय को एक स्वतंत्र विषय के रूप में यू.जी. से पी.जी. तक सभी शिक्षण संस्थान,कक्षाओं में अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाए।

जिससे बच्चों को योग के वास्तविक जानकारी प्राप्त हो तथा भारत सरकार को उत्तर प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री जी के माध्यम से यह लिखित अपील किया है कि योग स्वतंत्र एवम अनिवार्य विषय के साथ साथ, योग को ओलंपिक खेलों में भी शामिल किया जाए, जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार योग के क्षेत्र में नौकरी भी दिलाने का कार्य जनहित में जरूर करें।रामदेव योग समिति संस्था के संयोजक आचार्य अजय कुमार पाठक एवं ओबरा विधानसभा के विधायक संजीव गोंड जी ने उप मुख्यमंत्री जी के माध्यम से भारत सरकार को चिट्ठी लिखकर जनहित में पूरे भारत में संचालित सभी शिक्षण संस्थान में संस्थागत और व्यक्तिगत रूप में योग की नियुक्ति कर लोगों को योग के बारे में शिक्षण संस्थानों में नियुक्त शिक्षकों के माध्यम से बता कर विद्यार्थियों को योग विषय की जानकारी देकर उन का सर्वांगीण विकास भी किया जा सके । संस्था के संयोजक आचार्य अजय कुमार पाठक जी ने कहा कि जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश बिहार प्रदेशों में हमारी संस्था के माध्यम से राज्यपाल को लिखित पत्र के माध्यम से हमारे सभी योग साधक और योग शिक्षक गण भारत सरकार का लिखित पत्र प्रेषित करेंगे जिसमें योग स्वतंत्र विषय के रूप में और ओलंपिक खेलों में योग को दर्जा साथी साथ सभी प्रदेशों के स्कूलों में योग को अनिवार्य रूप से प्रमाणित योग शिक्षकों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को उनके विषय अनुसार पढ़ाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *