सोनकप चैंपियनशिप का आगाज कल

संवाददाता-संतोष सिंह सा-संपादक (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +9194155 38317

सोनभद्र नगर : सोनभद्र इलेवन की ओर से आयोजित 10वें सोन कप चैंपियनशिप का आगाज 10 फरवरी को जिला मुख्यालय के हाइडिल मैदान पर होगा। इसे ट्वेंटी-20 क्रिकेट की तरह आयोजित कराने की तैयारी है। इसमें प्रदेश सहित अन्य राज्यों के जिलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल ने बताया की पहली बार क्रिकेट के आयोजन को और आकर्षक बनाने के लिए ट्वेंटी-20 के तर्ज पर रंगीन यूनीफार्म और पहली बार सफेद गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार के आयोजन का मुख्य आकर्षण यही होंगे। 10वें सोन कप चैंपियनशिप में कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इसमें सोनभद्र के अलावा बैढ़न, रांची, जमशेदपुर, कानपूर, लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, भदोही, मेरठ, गाजियाबाद, हिडाल्को, दुद्धी, जौनपुर आदि शामिल हैं। मैच 20-20 ओवरों के खेले जाएंगे। मैच की तैयारी पूरे जोरों पर है और ग्राउंड के अंदर सोनभद्र इलेवन के युवा खिलाड़ियों ने तैयारी में अपनी पूरी ताकत झोक दी है और मैदान को तैयार करने में काफी परिश्रम कर रहे हैं। संरक्षक डा. एचपी सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कृष्ण मुरारी गुप्ता, रियाजुद्दीन खान, कैलाश शर्मा, विजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राम सिंह, संतोष सिंह, सुनील सिंह, प्रदीप चौबे, राहुल चौरसिया, अखिलेश राघव, राघवेंद्र, अंशु चौबे, शिब्बू मिश्रा, पंकज ओझा, शिवम, निखिल, अनुभव, अखिलेश, युवराज मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *