मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़।

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

दुद्धी।स्थानीय विकास खंड के अंतर्गत कटौली गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शासन के मंशा कब अनुरूप आज रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।मेले में ग्रामीणों ने मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का जमकर लाभ उठाया।केंद्र पर लगे मेले का नेतृत्व डीपीआरओ आरके भारती ने किया।इस मेले में करीब 300 लोगों का उपचार कर दवा वितरण किया गया।इसके पूर्व श्री भारती ने सरकार द्वारा 17 फरवरी से शुरू किए जा रहे प्रदेश व्यापी फाइलेरिया से बचाव अभियान का शुभारंभ ग्राम प्रधान नीलम देवी को फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक खिलाकर की उन्होंने कहा कि सरकार ने फाइलेरिया के खिलाफ इस अभियान की शुरुवात की है।इसके अंतर्गत एनम और अशहर गांव में घर घर जाकर दो वर्ष से ऊपर से ऊपर सभी सदस्यों को दवा का अनिवार्य खुराक अपने सामने खिलाएंगे।इस मौके पर सीएचसी के अधीक्षक डॉ मनोज एक्का , अनिल केसरी ,डॉ गौरव सिंह , डॉ संजय के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *