चोपन प्रेसक्लब ने चलाया कोरोना के खिलाफ जागरुकता अभियान ।।

चोपन प्रेसक्लब ने चलाया कोरोना के खिलाफ जागरुकता अभियान ।।

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

चोपन/सोनभद्र – जंहा एक ओर भारत समेत पूरी दुनिया मे कोरोना के नाम से कोहराम मची हुई है तो वही भारत मे भी इसके खाशा असर देखे जा रहे ।

जिसके निजात हेतु चोपन प्रेसक्लब की पहल पर गुरूवार को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र के अधीक्षक के निर्देशानुसार होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में नगर के प्रमुख स्थानों पर जाकर कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता फैलाते हुए उन्हें रोग से रोकथाम एवं उसके लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई।
जिसके साथ ही प्रेसक्लब के द्वारा विशेष जरूरतमंद को जागरुकता हेतु पर्चे एवं साबुन वितरण किये गए साथ मे स्वास्थ्यकेन्द्र के कर्मियों द्वारा रोग प्रतिरोधक दवा भी वितरण करने के साथ सफाई के क्रम में हाथ धोने के तरीकों की जानकारी देते हुए डॉक्टर संजय सिंह द्वारा अन्य सामान्य जानकारियां भी दी गई और श्री सिंह ने बताया कि सामान्य तौर पे अगर किसी को घर मे खांसी जुकाम नजला हो रही है तो इससे तनिक भी घबराए नही न ही इस भ्रम को किसी मे फैलाये केवल खांसी जुकाम आ जाने मात्र से कोरोना होने की पुष्टि नही हो जाती पर सतर्कता बरतते हुए संसय होने पर तत्काल जांच कराएं और ध्यान रहे कि यह बीमारी लाइलाज नही है किंतु किस प्रकार इसपे नियन्त्रण पाया जाए यह बात जरूर सोचने की विषय है।
आपको बताते चलें कि कोरोना की यह बीमारी चीन के बुहान से इसका प्रचलन हुआ जो दुनिया के तकरीबन 170 से भी अधिक देशों में फैलने की बात सामने आ रही है।
जिसमे की पूरी दुनिया मे लगभग आठ हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो तीन लाख से ज्यादे लोगों को संक्रमित होने की बात कही जा रही।
वही भारत मे 168 इसकी जद में पाए गए जिसमे की 143 भारतीय तो 25 विदेशी नागरिकों में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसमें की 15 लोगों का सफल इलाज के बाद घर भेज दिया गया तो तीन लोगों की मृत्यु भी हो गई।
डब्लूएचओ के द्वारा भी इसे महामारी की संज्ञा में गिना जा रहा है इस महामारी की बीमारी से बचने के लिए केंद्र और राज्य सरकारे युद्धस्तर पे प्रयास कर रही है जिसे देखते हुए देश के सभी बड़े सिनेमाघरों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पे एतिहातन रोक लगा दी गई है और सभी स्कूल कालेज भी बन्द कर दिए गए हैं।
बताते चलें कि जागरूकता अभियान के दौरान चोपन मल्लाही टोला से होते हुए चोपन बैरियर रोड ,कांशीराम आवास, हाइडिल कालोनी इत्यादि स्थानों पर चलाया गया साथ ही चोपन थाना प्रांगण में भी इसकी जानकारी दी गई जहां प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी व उनकी पूरी टीम को डॉक्टर संजय सिंह द्वारा हाथों को धुलवाकर डेमो दिखाते हुए थाना प्रांगण में भी रोग प्रतिरोधक दवा वितरण की गई।जागरूकता
अभियान में मुख्य रूप से चोपन प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतेन्द्र उर्फ गुड्डू मिश्रा ,समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पाठक,महामंत्री मनोज चौबे,कोषाध्यक्ष राजेश गोस्वामी,मनोज सिंह,संजय चेतन,अनुज जायसवाल, कैलाश नाथ,सद्दाम कुरैशी, विनित शर्मा, राहुल शर्मा,मुकेश मोदनवाल, अरविंद दुबे,प्रमोद कुमार ,धनश्याम पाण्डेय समेत प्रेस क्लब के सदस्य व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *