शबे बारात पर जामा मस्जिद कोन पर किसी प्रकार के कार्यक्रम का नहीं होगा आयोजन – ईद मुहम्मद

शबे बारात पर जामा मस्जिद कोन पर किसी प्रकार के कार्यक्रम का नहीं होगा आयोजन – ईद मुहम्मद


(नसीम सिद्दीकी)कोन/सोनभद्र। मोहतरम हजरत आपको यह इत्तला दी जाती है कि इस वक्त हिंदुस्तान में कोविड-19 कोरोना नाम के वबा से हर इंसान परेशान हाल है, पूरे मुल्क में लाक डाउन लगा हुआ है।

ऐसी सूरत में अंजुमन कमेटी कोन ने यह फैसला लिया है कि जामा मस्जिद कोन में इस साल शबे बारात के मौके पर किसी भी तरह का कोई प्रोग्राम नहीं रखा जाएगा। जिन हजरात को शब बेदारी, इबादत नवाफिल, तिलावते कुरान ए पाक वजायफ, दुआ करना है वह अपने अपने घरों पर ही इबादत करेंगे। कब्रिस्तान पर फातिहा पढ़ने जाने से बचें व घर से ही मरहूमीन के लिये दुवाएँ करे। मुल्क के अमन ओ अमान की हिफाजत करें। गवर्नमेंट और माहरीन का जो फैसला है उस पर अमल करें और सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करें अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर कतई ना निकले। अगर आपके मोहल्ले में या आपके घर के अगल-बगल कोई ऐसा शख्स है जो भूखा हो उसका हमेशा ख्याल रखें। हर हिंदुस्तानी को इस वबा से छुटकारा मिले इसके लिए खास दुआओं का एहतेमाम अपने-अपने घरों पर करें और अच्छा मुसलमान तथा सच्चे भारतीय होने का सबूत दें। उक्त आशय की जानकारी पूर्व ग्राम प्रधान व खजांति अंजुमन कमेटी कोन के ईद मुहम्मद ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *