सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये विधायक भानु प्रताप शाही

संवाददाता- (संकेत कुमार श्रीवास्तव/खरौंधी/ गढ़वा/ झारखण्ड)

खरौंधी- गुरुवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में वीडियो सह एमओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीईईओ राकेश कुमार तथा चिकित्सा विभाग के साथ बैठक कर प्रखंड में कोरोना वायरस की संक्रमण से बचने के लिये कितन क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में कितने लोग रखे गये है। प्रखंड में खाद्यान्न का अनाज किस महीने तक का वितरण किया जा चुका है। वीडियो सह एमओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया 283 लोग क्वारंटाइन सेंटर में है तथा 383 लोग होम क्वारंटाइन में है। प्रखंड में अप्रैल माह का खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है।

मई माह का आवंटन प्राप्त हो गया है जल्द खाद्यान्न वितरण कर दिया जायेगा। विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान तथा केरल कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित राज्य है। वैसे लोग जो इन राज्य से होकर आये है। साथ ही झारखंड के हिंदीपिढी से आये है। या तबलीकी जमात से आये है तो उन्हें राज्य वाइज अलग करते हुये उनके ऊपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। भाजपा नेता बसंत कुमार यादव ने कहा करिवाडीह क्वारंटाइन सेंटर के लोग भवनाथपुर जांच कराकर वापस होने वाले लोगो सेंटर प्रभारी के लापरवाही से घर चले जा रहे है। विधायक भानु प्रताप ने वैसे लोगो को चिन्हित कर कार्यवायी करने को निर्देश दिया। जिनका कार्ड नही है और जो लोग फॉर्म अप्लाई किये है। सभी लोगो को जून माह तक का खाद्यान्न मिलना चाहिये। साथ ही कहा इस महामारी में मुखिया को खाद्यान्न मिल रहा है। मुखिया अपने चहेते लोगो के बीच खाद्यान्न का वितरण कर रहे है। इसपर विशेष निगरानी करने की जरूरत है ताकि जरूरत मंद लोगो को खाद्यान्न मिल सके। चिकित्सा विभाग के लोगो को प्रखंड में मेडिकल टीम को एक्टिव रहकर केंद्र में लोगो की जांच करते रहने का निर्देश दिया। बीईईओ राकेश कुमार से कहा विद्यालय में पड़ने वाले छात्रों को चावल व पैसा मिल रहा है कि नही। बीईईओ राकेश कुमार ने कहा चावल का वितरण किया गया है। पैसा भी जल्द वितरण कर दिया जायेगा। साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। साथ ही प्रखंड वासियो से वैसे लोग जो सक्षम है वो प्रधानमंत्री राहत कोष में यथा संभव दान करने की अपील किया। इस दौरान भाजपा नेता रामकृपाल द्विवेदी, थाना प्रभारी सी.बी.सिंह, उपेंद्र दास, उपेंद्र कुमार भारती, अरुण कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद यादव, सुनील कुमार रोशन, कलामुद्दीन अंसारी, संध्याकार विश्वकर्म, चिकित्सा विभाग के लोगो सहित भाजपा के नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *