रजखड़ रपटा से दुद्धी चौराहे तक , दुद्धी के जाबर गाँव से महुली तक सैकडों बालू लेने आए ट्रकों के खड़े रहने से भयभीत हैं दुद्धी तहसील परिक्षेत्र

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील क्राइम ब्युरो

रजखड़ रपटा से दुद्धी चौराहे तक , दुद्धी के जाबर गाँव से महुली तक सैकडों बालू लेने आए ट्रकों के खड़े रहने से भयभीत हैं दुद्धी तहसील परिक्षेत्र

रजखड़ घाटी (रपटा) से दुद्धी चौराहा , जाबर से महुली तक सैकडों ट्रकों के खड़े रहने से भय के साए में समूचा परिक्षेत्र

प्रबुद्धजनों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया

ग्रीन जोन में अगर संक्रमण फैला तो संभाले नहीं संभलेगा दुद्धी क्षेत्र



दुद्धी तहसील जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश। इस समय दुद्धी क़स्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में गजब की भ्रम की स्थिति बनी हुई है।एक तरफ कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जहाँ पिछले 40 दिनों से लोग लॉक डाउन काट रहे है वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार के भूतत्व व खनिकर्म अनुभाग के सचिव रौशन जैकब द्वारा 17 अप्रैल को सशर्त खनन करने के आदेश लोगों दो राहे पर लाकर खड़ा कर दिया है।जारी आदेश में उल्लेख किया गया कि बालू खनन घाटों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का सख्ती अनुपालन कर न्यूनतम श्रमिकों के साथ मशीनों की सहायता से आवश्यकता अनुसार गतिविधियां संचालित किया जाए।खनिजों के खनन/ परिवहन का कार्य संचालित किए जाने हेतु खनन परिहार धारकों से खदानों में कोविड मैनेजमेंट के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों की सुरक्षा प्राप्त करने तथा खदान क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों की सुरक्षा उपकरणों के साथ ही साथ मशीनों की बराबर सेनेटाइजेशन किया जाए।


इसके साथ ही साथ अन्य बिंदुओं पर ध्यान रख प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को खनन शुरू कराने की अनुमति दी गयी।उधर अनुमति क्या मिली कि सोनभद्र के कनहर नदी पर चल रहे बालू साइटों पर बालू लोड करने के लिए प्रदेश के समस्त जिलों से ट्रकें आना शुरू हो गयी है ,आलम यह है कि इस समय हजारों ट्रकों की कतार जगह जगह खड़ी है।जबकि साइटों पर प्रतिदिन सौ – सवा सौ गाड़ी से ज्यादा ट्रकों की लोडिंग नहीं हो पा रही है। ट्रक चालकों का सप्ताह भर के बाद उनके ट्रकों का लोडिंग का नम्बर आ रहा है,ये ट्रक चालक उबन महसूस कर सड़को पर घूम रहे है और समूह में खाना पका रहें है ,इसमें ट्रक चालक ऐसे जिलों से भी आ रहे है जो जिला रेड जोन भी हो चुका है ,ऐसे में यह कहने में तनिक वही अतिशयोक्ति नहीं होगी।सरकार के द्वारा शशर्त खनन शुरू करने की अनुमति कही यहां के लोगों पर कहर बन कर ना टूट जाये। कोरोना नामक बीमारी से अछूता दुद्धी क्षेत्र कहीं ऐसा ना हो जाये गई रेड जोन का भी रिकार्ड ना तोड़ जाए।
अगर परिस्थितियों पर नजर डाले तो कनहर नदी के पुल के इस पार और उस पार दो कतारों में ट्रकें खड़ी है, जिसकी लंबाई देखी जाए तो आठ किमी तक ट्रकें साइट के आस पास खड़ी है ऊपर से नदी में 1किमी की कतार अलग।रजखड़ घाटी से रजखड़ चौराहे तक तकरीबन 2 किमी ट्रकों की कतार रजखड़ में भी खड़ी हो रही है। मजबूर ट्रक चालक सड़को पर बेपरवाह घूम रहे है जो जरूरत पड़ने पर ना चाहते हुए भी यहां के लोगों के संपर्क में आ रहें है।अभी तक तो जाबर ,हिराचक ,महुली के ग्रामीणों प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इन बाहरी चालकों के संपर्क में आ जा रहें थे कि प्रशासन ने भारी मात्रा में आ रहें ट्रकों पर लगाम लगाने और जाम की स्थिति से निपटने के लिए रजखड़ में भी ट्रकों को रुकवाना तो शुरू किया ,लेकिन अब दिन रात ट्रकों के खड़े रहने से रजखड़ गांव के ग्रामीण भयभीत हो गए है।
रजखड़ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विन्धयाचल प्रसाद का कहना है कि एक तरफ प्रशासन जहाँ लोगों के बीच सोशल डिस्टेन्स का पाठ पढ़ा रहीं है और पूरे एक माह परिश्रम किया लेकिन एकाएक सरकार ने खनन कार्य शुरू कराकर लोगों की तपस्या और खुद के द्वारा किये गए मेहनत पर पानी फेरने जैसा कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि अगर संक्रमण फैल गया तो दुद्धी क्षेत्र सभी जगह का रिकार्ड तोड़ देगी और यहां का संक्रमण संभाले नहीं सम्भलेगी।धर बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय,दिनेश अग्रहरि ने कहा कि इस पर सरकार व जिला प्रशासन को विचार करना चाहिए।
सपा नेता जुबेर अलाम ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर उन्हें खुद वस्तु स्थिति से अवगत होने का मांग किया है ,उन्होंने कहा कि क्या इसी दिन के लिए यहां की जनता ,यहां का प्रशासन यहां के चिकित्सक ,यहां के समाजसेवी पिछले 40 दिनों से तपस्या कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *