मार्च माह में होने वाली गतिविधियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

-स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात मार्च से शुरू होगा मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान-संयुक्त निदेशक व सीएमओ ने समन्वय से अभियानों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के दिए निर्देश

अलीगढ़, 05 मार्च 2022।स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किए जाने वाले अभियान को लेकर सीएमओ कार्यालय में मार्च माह में होने वाली गतिविधियों को लेकर संयुक्त निदेशक डॉ. वीके सिंह, देवेंद्र वार्ष्णेय व डॉ. सीएमओ डॉ नीरज त्यागी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन संयुक्त निदेशक डॉ वीके सिंह ने किया। बैठक में सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0, क्षय रोग उन्मूलन, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व प्लस पोलियो अभियान के साथ ही बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्कूलों में खिलाई जाएगी। इसके साथ ही बैठक में सभी अधिकारियों को मंडलीय आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय द्वारा निर्देश दिया गया कि मार्च माह में संचालित होने वाली गतिविधियों में धर्म गुरुओं का सहयोग प्रतिरोधी परिवारों को आच्छादित किया जाएगा।

 

संयुक्त निदेशक डॉ. वीके सिंह ने कहा शासन की ओर से संचालित अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मार्च माह में चार महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालन होने जा रहे हैं। अभियान के अंतर्गत संचालन होने वाले कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि कोविड के समय में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम शिथिल हो गया था। जिसकी वजह से स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को टीकाकरण में वंचित कर दिया गया था। नियमित टीकाकरण से जो बच्चे छूट गए थे, उन सभी बच्चों को डोर टू डोर सर्वे करके चिह्नित गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सूचित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र की सभी सीएचसी व पीएचसी पर डोर टू डोर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिह्नित करके टीका लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कहा इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों द्वारा सहभागिता रहें । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर प्लस पोलियो अभियान के अंतर्गत आशा व आंगनवाड़ी के माध्यम से 11 से 12 मार्च को अभियान संचालित कर 1 से 19 साल तक के बच्चों को स्कूलों में बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा जिले में 17 लाख के करीब टेबलेट बांटने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि विद्यालयों में बच्चों को जागरूक करते हुए सभी बच्चों को लाभ दिलाएं।

 

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर ने कहा एसीएफ (एक्टिव केस फाइंडिंग) अभियान नौ से 22 मार्च तक चलेगा। अभियान के दौरान क्षय रोग विभाग की टीमें घर-घर जाएगी और क्षय रोग से मिलते-जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच करेंगी। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए प्रेरित किया जाएगा।

 

उक्त बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम को राज्य सरकार के आदेशानुसार प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया। जिसकी प्रतिदिन समीक्षा बैठक जिला स्तर पर की जाएगी। बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. खान चंद व नोडल अधिकारी डॉ. बीके राजपूत, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमके माथुर व जिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ ईश्वरी देवी बत्रा एवं डिप्टी डीआईओ शरद गुप्ता तथा सभी ब्लाक के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के चिकित्साधिकारी, चाई संस्था के विजय गर्ग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *