सोमवार को चाँद का हुआ दीदार, ईद मनाई जा रही है आज


ईद के चाँद का दीदार हो गया है सोमवार को पवित्र रमजान तीस दिन के बाद लोग रोजा इफ्तार करने और मगरीब शाम की नमाज पढने के बाद छतों पर चढ़ गये लोग और आसमान की तरफ टकटकी लगाये देखते रहे |

चांद ने भी रोजेदारों को मायूस नहीं किया और दीदार करा ही दिया।
इसी के बाद मंगलवार को ईद मनाने का एलान कर दिया गया, इसी के बाद आपस में एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने लगे।

खुशी में गोले छोड़े गए। बताया गया कि ईद की नमाज में भीड़ जुटाने से परहेज करें।

सड़क पर नमाज पढ़ने से बचें। बेहतर हो कि ईदगाह के स्थान पर अपने इलाके व मोहल्ले की मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *