चिंतन:किसी के किए उपकार को भूल जाना दुनियाँ का सबसे निम्न कार्य है..

राधे – राधे

आज का भगवद् चिंतन
कृतज्ञता

इस दुनियाँ में सबसे बुरा अगर कोई है तो वो है कृतघ्न मनुष्य। दुनियाँ में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका कितना भी भला कर दो वो याद नहीं रखेंगे मगर जिस दिन भला न कर सके उस बात को जरूर याद रखेंगे। उनके भीतर कृतज्ञता नहीं होती, वो कृतघ्न होते हैं।

किसी के किए उपकार को भूल जाना दुनियाँ का सबसे निम्न कार्य है। जिसने संकट के समय में जब कोई तुम्हें सहारा नहीं दे रहा था, तब कंधे पर हाथ रखा हो, प्यार दिया हो, संभाला हो, उत्साह के वचन कहे हों उनके प्रति सदैव कृतज्ञ जरूर रहना चाहिए।

ये समष्टि भी उस व्यक्ति को दण्डित करती है जो किसी के किए उपकार को भूल जाता है। अगर किसी ने कभी भी और थोड़ा भी आपके साथ कुछ अच्छा किया है तो उसके प्रति सदैव कृतज्ञता का भाव बना रहना चाहिए। जिसके जीवन में कृतज्ञता है, उसके सहयोग के लिए हजारों हाथ स्वतः उठ जाया करते हैं।

संजीव कृष्ण ठाकुर जी
श्रीधाम वृन्दावन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *