ब्रिलिएंट स्कूल में लगी गणित की अभिनव प्रदर्शनी व श्रीनिवास रामानुजन की मनाई गई जयंती

अलीगढ. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया | इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गणित आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया | कार्यक्रम में गणित ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद के सदस्य चौधरी ऋषि पाल सिंह, डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजीव अग्रवाल आदि ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया |

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि विद्यालय ने गणित के महान व्यक्तित्व श्रीनिवास रामानुजन ने अनेक उपलब्धियों के द्वारा भारत को गौरवान्वित किया. बच्चों को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए |

इस अवसर पर एम्एलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय ने गणित प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करके कीर्तिमान स्थापित किया है | विद्यालय , प्रधानाचार्य और प्रबंधन बधाई और प्रशंसा के पात्र हैं | इस तरह के मंच बच्चों में उत्साह और उमंग का संचार करते हैं| बच्चों में जागरूकता आने से विषय के प्रति रूचि बढ़ती है |

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में जाने का कई बार सौभाग्य मिला लेकिन इस बार ब्रिलिएंट परिवार ने गणित प्रदर्शनी में मुझे बुलाकर एक नए विचार को जन्म दिया है | इस तरह की प्रदर्शनी भविष्य में भी बड़े स्तर पर लगनी चाहिए जिससे बच्चों को अपने विचारों को व्यवहारिक स्तर पर लाने का अवसर प्राप्त हो सके |

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि गणित को अपने दैनिक जीवन से जोड़कर हम इसका अध्ययन रुचिकर बना सकते हैं. जब कोई आयोजन होता है तो वह अपने साथ सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है और यही सकारात्मक ऊर्जा बच्चों में लक्ष्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित करती है |

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गणित विभाग के पूर्व चेयरमेन प्रोफ़ेसर इमदाद खान ने कहा कि विद्यार्थियों ने जिस प्रकार अपने मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये हैं वे काबिल-ए-तारीफ़ हैं |

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफ़ेसर एम के अहमद ने कहा कि बच्चों को गणित को लेकर कोई भय नहीं होना चाहिए | जो बच्चे गणित को भयभीत करने वाले सब्जेक्ट के रूप में लेते हैं उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है | गणित एक ऐसा विषय है जिसमें कुर्सी पर बैठकर पेन कागज के साथ सवालों के ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करते हुए दक्षता प्राप्त की जा सकती है |

वीरांगना अवंतिबाई राजकीय डिग्री कोलेज के डॉ. भगवान सिंह ने कहा कि विद्यालय में आकर उन्हें अपने बचपन के दिनों की याद आ गई है. विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की जानी चाहिए. विद्यालय के बच्चों का उत्साह प्रशंसनीय है|

नौरंगीलाल इंटर कॉलेज के शिक्षक हृदेश वार्ष्णेय ने कहा कि गणित एक ऐसा विषय है जिसमें बच्चों को अधिक परिश्रम करना पड़ता है लेकिन एक बार किया गया परिश्रम व्यर्थ नहीं जाता और आगे भविष्य में अनेक विषयों में काम आता है|

इस अवसर पर श्रीमती सुधा सिंह, अमित पुंढीर, अम्बिका शर्मा, मेधा चौहान, पूजा गुप्ता, वंदना, चंचल, मुस्कान एवं शालिनी रानी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे|

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *