अलीगढ़ में फिर चला बुलडोजर, 66 लाख की सरकारी जमीन कराई कब्जा मुक्त

ब्यूरो : AB LIVE NEWS
अलीगढ़: यूपी में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम शुक्रवार को अलीगढ़ में एक बार फिर कोल तहसील की राजस्व टीम ने बरहेती में कार्रवाई करते हुए करीब 66 लाख की कीमत की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई।एसडीएम कोल संजीव ओझा के निर्देश पर प्रभारी राजस्व निरीक्षक मकरध्वज सिंह राजस्व टीम व पुलिस फोर्स के साथ बरहेती पहुंचे।

यहां पर सरकारी जीमन की पैमाइश की गई।गाटा संख्या 310 व गाटा संख्या 116 की सरकारी जमीन देखी गई। इसमें सामने आया कि करीब 1270 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा है। ऐसे में राजस्व टीम ने इसे कब्जा मुक्त करा दिया।

जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। तहसील के अफसरों के मुताबिक इस जमीन की कीमत करीब 66 लाख है। पिछले काफी समय से स्थानीय लोग इस पर कब्जे की शिकायत कर रहे थे। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक व अवधेश मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *