देश मे अजान को लेकर न्यायालयों के आदेश की अनुपालना सुनिश्चित हो: – बजरंगबल हरिगढ़ की सर्वसम्मत मांग

अलीगढ़ :   देश में लाउडस्पीकर पर हो रही अजान और उनके जबाब में सार्वजनिक रूप से लाउड स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा भजन आदि करने के प्रयासों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बजरंगबल हारिगढ़ की महानगर कार्यसमिति ने अस्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को तत्काल रोक कर उक्त सम्बन्ध में भारतीय न्यायालयों द्वारा निर्गत आदेश निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने की माँग की है।

 बैठक में सर्वसम्मति से पारित एक प्रस्ताव में इस लाउड स्पीकर प्रतियोगिता को मीडिया ट्रायल बताते हुए इसकी घोर निंदा करते हुए कहा कि ये कार्य राष्ट्र में अराजकता व सांप्रदायिकता की स्थिति उत्पन्न करेगा।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को  सम्बोधित करते हुए बजरंगबल संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि भारत शनैः शनैः विश्व की महाशक्ति के रूप में आकार ले रहा है जिससे अमेरिका सहित सभी भारत विरोधी पश्चिमी व इस्लामिक जिहादी देश व्याकुल हैं और भारत में अशांति का वातावरण उत्पन्न करना चाहते हैं । ऐसी परिस्थिति में देश में शांति बनाए रखना केवल सरकार का काम नहीं हैं अपितु सभी सामाजिक राजनैतिक संगठनों का यह समवेत उत्तरदायित्व हैं।

उन्होंने आगे कहा कि निश्चित ही भारतीय मीडिया को भी इस प्रकार के मीडिया ट्रायल से बचना चाहिए अन्यथा देश मे गृह युद्ध की स्थति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने कहा कि सभी राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्थिति परिस्थितियों का समुचित आंकलन कर हमें अपने कार्यक्रम बनाने चाहिए, हम सबको चाहिये की हम इस्लामिक कट्टरपंथियों की कुटिल चालों से बच कर रहे तथा अपना सम्यक राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन करें ।

बैठक मे शेखर शर्मा ,रितेश वर्मा ,मोनू पंडित ,अमित भारद्वाज, विशाल शर्मा ,गुलशन ठाकुर,अजय गुप्ता जी,संजय सिंह, राहुल गुप्ता डॉक्टर बृजेश जी ,अजय सिंह जी,प्रमोद जी ,अजय आजाद जी ,अभिषेक सारस्वत,देव सोनी जी,गोपाल जी ,सतीश मूर्ति जी ,केशव चौधरी ,हिमांशु जी,सजल जी ,हर्ष जी,दीपक,धनंजय, अमित ठाकुर, नीरज,आशु सक्सेना , कान्हा पंडित सहित बड़ी संख्या में बजरंगबल कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *