कोरोना के सक्रिय मामले 14 हजार के पार,रिकवरी रेट भी घटा, तमिलनाडु में मास्‍क अनिवार्य, दिल्‍ली में जारी हुई नई गाइडलाइन

नई दिल्ली :  देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सक्रिय मामले 14,241 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,451 नए मामले मिले हैं जो एक दिन पहले के मुकाबले ज्यादा हैं।

इस दौरान 54 और मरीजों की जान भी गई है, जिसमें 48 मौतें अकेले केरल से हैं। केरल में पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी किया जा रहा है। इसके अलावा, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तराखंड में भी एक-एक मौतें हुई हैं।

कोविड पोट्रोकाल के अनुपालन में लापरवाही और कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने फेस मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाने की फिर से शुरुआत कर दी है।

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पूरे राज्य में कोविड प्रोटोकाल के नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए,वहीं दिल्ली सरकार ने संस्‍थानों में कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन पर जोर दिया है।

राज्‍य सरकार ने शुक्रवार को स्कूलों के लिए नए दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि छात्रों और कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के परिसर में दाखिल नहीं होने दिया जाए।

यही नहीं अभिभावकों को भी राज्‍य सरकार की ओर से सलाह दी गई है कि वे बच्चों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर उनको स्कूल ना भेजें।,दैनिक संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत है।

मरीजों के उबरने की दर में गिरावट आई है और वह 98.76 प्रतिशत से घटकर 98.75 प्रतिशत पर आ गई है। मृत्युदर 1.21 प्रतिशत पर बरकरार है। कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 187.34 करोड़ डोज लगा दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *