अलीगढ:चाइल्ड लाइन ने पुलिस की मदद से रुकवाया बाल विवाह

 

चाइल्ड लाइन ने पुलिस की मदद से रुकवाया बाल विवाह
अलीगढ़ : उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन की टीम ने थाना सिविल लाइन्स पुलिस की मदद से बाल विवाह को रुकवाने में सफलता प्राप्त की है | प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को जमालपुर क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के विवाह की सूचना चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर दस नौ आठ पर प्राप्त हुई थी | कॉलर द्वारा सूचना दी गयी कि बालिका की शादी सोमवार को होनी है | बालिका श्री.आर.पी.एस. इंटर कॉलेज महेशपुर बाईंपास रोड अलीगढ़ में कक्षा दस में पढ़ती है | बालिका के आधारकार्ड व कक्षा नौ के परीक्षाफल की छायाप्रति में बालिका की उम्र लगभग सत्रह वर्ष अंकित थी | जिस पर कार्यवाही करते हुए अगले दिन चाइल्डलाइन के परियोजना समन्वयक सौरभ कुमार ने एक पत्र थाना सिविल लाइन, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति को लिखा तथा मामले में विधि सम्मत कार्यवाही का अनुरोध किया | बाल कल्याण समिति के सदस्य मुस्ताक अली द्वारा चाइल्ड लाइन की टीम को मामले में अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया | निर्देशों के क्रम में चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने तत्काल टीम सदस्य नीलम सैनी व् नासिर अली खान को भेजा | जो इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स के आदेश पर चौकी प्रभारी जमालपुर शीलेन्द्र कुमार के साथ मिलकर बालिका व् परिजनों को थाने लेकर आये | थाने से जीडी अंकित कर रविवार को ही बालिका को चाइल्ड लाइन के संरक्षण में दे दिया गया | सोमवार को चाइल्डलाइन ने बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया | साथ ही बालिका के माता पिता भी समिति के समक्ष उपस्थित हुए | जहाँ बालिका के पिता ने बताया कि बालिका की लिखित जन्मतिथि जिसमें वह नाबालिग है इसकी जानकारी न होने के कारण बालिका का विवाह तय कर दिया था | परिजनों ने समिति को लिखित में शपथपत्र के साथ आश्वासन दिया कि वो अपनी पुत्री का विवाह बालिग होने तक नहीं करेंगे | जिसके उपरांत समिति ने सर्वसम्मति से बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया | साथ ही समिति ने परिजनों को फॉलोअप हेतु नियत तारीख पर उपस्थित होने हेतु आदेशित भी किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *