वृंदावन:धूमधाम से आयोजित होगा हित हरिवंश महाप्रभु का 550 वा उत्सव..

धूमधाम से आयोजित होगा हित हरिवंश महाप्रभु का 550 वा उत्सव

वृंदावन । श्री राधा वल्लभ मंदिर वृंदावन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें श्री हित हरिवंश महाप्रभु के 550 वे हितोत्सव की जानकारी वर्तमान तिलकायत अधिकारी मोहित मराल गोस्वामी द्वारा प्रदान की गई जिसमें उन्होंने बताया कि 550 वाँ हितोत्सव 23 अप्रैल से प्रारंभ होकर 2 मई 2023 तक चलेगा जिसमें की प्रातः काल से सायकाल तक निरंतर 10 दिनों तक उत्सव मनाए जाएंगे । 23 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन प्रातः ध्वज पूजन के साथ हितोत्सव का आरंभ होगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम जैसे हिताष्टक गायन, बधाई, संकीर्तन, श्रीजी विवाह उत्सव, समाज गायन, भजन संध्या, वृक्षारोपण, नित्यसेवा हित नाम संकीर्तन, वेणु गीत, भरतनाट्यम, कत्थक आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
युवराज शोभित लाल गोस्वामी ने बताया 25 अप्रैल 2023 को चित्रकला प्रतियोगिता एवं मेधावी छात्रों का सम्मान का कार्यक्रम भी रखा गया है साथ ही उन्होंने बताया 23 अप्रैल से नित्य श्री राधा वल्लभ लाल संध्याकाल विभिन्न प्रकार के कुंजो में विराजमान होकर दर्शन देंगे जिसमें चंदन कुंज, कमल कुंज, मीन कुंज, घन दामिनी कुंज, मोर कुंजी, कपूर कुंज, शुक कुंज, सखी कुंजी, सम्पूर्ण कुंज आदि में दर्शन देंगे । 1 मई हितोत्सव के दिन प्रातः समाज गायन एवं संध्या भव्य चाव की सवारी राधावल्लभ मंदिर से बड़ा रास मंडल के लिए प्रस्थान करेगी इसके बाद 2 मई को संध्याकाल श्रीजी विवाह उत्सव एवं गुलाब कुंज में ठाकुर श्री राधा वल्लभ लाल विराजमान होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *