पत्रकार बिना किसी संकोच के अपनी समस्याओं को प्रस्तुत करें।जिलाधिकारी

मीडिया हाउस 7 ता. सोनभद्र – प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से मिल रहा सहयोग, काबिले तारीफ है। पत्रकार बन्धु बिना किसी संकोच के अपनी समस्याओं को सक्षम स्तर पर प्रस्तुत करें। जिला प्रशासन पत्रकार बन्धुओं के हितों व सुरक्षा के प्रति संजीदा है, लिहाजा बेहतर समन्वय के साथ सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग पत्रकारिता के दायित्वों के निर्वहन के दौरान घटित घटनाओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से कराते हुए सरकार की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों का भी व्यापक प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से करायें।
उक्त बातें जिलाधिकारी/अध्यक्ष ‘‘जिला स्तरीय स्थायी समिति’’ एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को ‘‘जिला स्तरीय स्थायी समिति’’ की बैठक करते हुए कहीं। बैठक में सूचना विभाग के नेसार अहमद ने पिछली बैठक की कार्यवृत्ति को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसकी पुष्टि समिति द्वारा सर्व सम्मति से की गयी। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न के कोई भी नये प्रकरण न आने व मीडिया से मिल रहे सहयोग के प्रति जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जिले की मीडिया की तारीफ करते हुए बेहतर समन्वय बनाये रखने की अपेक्षा की।
बैठक में ‘‘जिला स्तरीय स्थायी समिति’’ सदस्य सुधाकर मिश्रा, मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, प्रेम प्रकाश, विधूशेखर मिश्रा आदि ने अपने रचनात्मक सुझाव जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिये, जिसका जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहे दिल से स्वागत करते हुए कहा कि मीडिया का मिल रहे सहयोग और सुझाव जिला प्रशासन के लिए काफी कारगर सिद्ध होते हैं, लिहाजा जिला प्रशासन रचनात्मक सुझाव की अपेक्षा ‘‘जिला स्तरीय स्थायी समिति’’ के सदस्यों व पत्रकारों से हमेशा करती रहेगी। समिति के सदस्यों द्वारा जिले में अनाधिकृत रूप से सोशल मीडिया का संचालन करने वाले और अनाकृत रूप से प्रेस के नाम पर घूमने वालों को अंकुश लगाने की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनाधिकृत रूप से सोशल मीडिया चलाने वालो के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चिन्हांकन करते हुए कार्यवाही की जायेगी। मीडिया के सम्मानित सदस्यों द्वारा सूचना भवन बनाये जाने सम्बन्धी जमीन उपलब्ध बनाये जाने व सूचना विभाग को वाहन की व्यवस्था की मांग पर जिलाधिकारी ने स्वागत करते हुए जल्द से जल्द जमीन का चयन का भरोसा दिलाया गया। बैठक में पत्रकार बन्धुओं के रचनात्मक सुझाव पर यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में मीडिया के पदाधिकायिं के साथ ऐसी बैठक की जायेगी, जिसमें मीडिया के पदाधिकारी अपने को अधिकृत मीडिया कार्मिक होने की पुष्टि करेंगें। समिति के मीडिया के सदस्यों द्वारा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया की एक ऐसा प्रोफार्मा तैयार किया जाय, जिसमें प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के ब्यौरा के साथ ही उस मीडिया संस्थान स्तर का भी उल्लेख हो, जिससे मीडिया के राष्ट्रीय, प्रदेष स्तरीय के साथ ही जिले स्तर के प्रचार-प्रसार के महत्व का भी आकलन होता रहें। बैठक में मीडिया के सदस्यों द्वारा नियमित रूप से बैठक कराने की मांग पर मौके पर मौजूद जिला सूचना कार्यालय के नेसार अहमद को प्रत्येक दो माह में बैठक कराने के निर्देश देते हुए पत्रकारों का कोई प्रकरण को समिति के सदस्यो द्वारा प्रस्तुत करने पर दो माह की अवधि का इन्तजार किये बिना कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी श्री राजलिंगम ने मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से अपेक्षा की कि जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के पदाधिकारियों के उत्पीड़न की कहीं से भी सूचना मिलने पर तत्काल मीडिया पदाधिकारियों की मदद की जाय और अवांछनीय तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही सुनिष्चित करायी जाय। जिलाधिकारी ने बैठक में पत्रकार उत्पीड़न की नये प्रकरणों की स्थिति सामान्य पाये जाने पर मीडिया के पदाधिकारियों की तारीफ की और कहा कि सोनभद्र के मीडिया के पदाधिकारी वाकई बेहतर समन्वय का परिचय दे रहे हैं, जिसका सबूत है कि नये उत्पीड़न प्रकरणों की स्थिति सामान्य है।
बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम से मिल रहे बेहतरीन संरक्षण व जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया से प्राप्त हो रहे सहयोग के प्रति मौके पर मौजूद प्रभारी मीडिया नेसार अहमद ने तारीफ करते हुए जिले के मीडिया से अपील किया कि जिले में कहीं भी पत्रकारिता के दायित्वों के निर्वहन के दौरान अगर कोई घटना घटित होती है तो वे जिला सूचना कार्यालय,सोनभद्र के सी0यू0जी0 नं0-9453005418 अथवा जिलाधिकारी के सी0यू0जी0 नं0- 9454417569 पर जानकारी देकर अपनी समस्याओं को ‘‘जिला स्तरीय स्थायी समिति’’ के समक्ष प्रस्तुत करते हुए समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार बन्धुओं के लिए जिलाधिकारी का दरवाजा हमेशा खुला है, बिना किसी हिचक के पत्रकार अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी अथवा मीडिया प्रभारी नेसार अहमद के माध्यम से निस्तारित करा सकते हैं। उन्होंने पत्रकार बन्धुओं से अपेक्षा की कि वे आपसी द्वेश के प्रकरण जिला स्तरीय स्थायी समिति में प्रस्तुत न करें। ‘‘जिला स्तरीय स्थायी समिति’’ की बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के अलावा पत्रकार मिथिलेष प्रसाद द्विवेदी, प्रेम प्रकाश, विधूषेखर मिश्रा, सुधाकर मिश्रा व सूचना विभाग के नेसार अहमद मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *