नक्सली गतिविधियों की रोकथाम  व आम जनमानस में सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु  पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दिये गये आदेश


उपेन्द्र कुमार तिवारी दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र

आज विंढमगंज थानाध्यक्ष के अगूवाई में झारखंड प्रान्त के जनपद गढ़वा  अंतर्गत थाना धुरकी के ग्राम भूमफोर बॉर्डर पर थाना के ग्राम कुदरी व ग्राम बरखोहरा मे नक्सली गतिविधियों की रोकथाम  व आम जनमानस में सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु  पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के कुशल निर्देशन में  क्षेत्राधिकारी दुद्धी व  क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विंढमगंज  मयहमराह व प्रभारी निरीक्षक  क्राइम  थाना कोन मयहमराह व थानाध्यक्ष म्योरपुर मयहमराह प्रभारी निरीक्षक बीजपुर मयहमराह व  प्रभारी निरीक्षक दुद्धी   मयहमराह व एक प्लाटून सीआरपीएफ व तीन प्लाटून पीएसी बल के साथ थाना विंढमगंज अंतर्गत ग्राम कुदरी व बरखोहरा बॉर्डर तक कांबिंग की गयी व ग्राम बरखोहरा की जनता से उनकी समस्याओ के बारे मे  अधिकारी द्वय  द्वारा वार्ता की गई बरखोरहा तिराहे पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान उन्होंने वर्तमान समय में वरिष्ठ नागरिकों की पंजीकरण व क्षेत्र में ग्राम प्रधान के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में हिलाहवाली , धांधली के बाबत बातचीत की तथा ग्रामीणों से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की भी बात कही व ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने पर तत्काल विंढमगंज थाना समेत गांव के चौकीदार के माध्यम से अवगत कराने की बात कही ताकि बॉर्डर के इलाकों में अमन-चैन की व्यवस्था बनी रहे इस दौरान बरखोरहा ग्राम पंचायत के ग्रामीण भरत यादव ने अधिकारियों से वार्ता के दौरान कहां की बीते 3 माह पूर्व आकाशी बिजली से मेरा रहाईसी मकान ध्वस्त हो गया जिसकी सूचना तहसील के आला अधिकारी को दिया हूं परंतु संबंधित अधिकारियों के द्वारा हमारे क्षतिग्रस्त मकान का मौका मुआयना करने के बाद भी उचित सहयोग राशि नहीं दे पाने के कारण हम अपने परिजनों के साथ गांव के ही लोगों के यहां आश्रय लेकर रह रहे हैं इस दौरान ग्रामीणों में रामकरण यादव लालमन यादव मनोज यादव धर्मवीर भुइयां रामप्रसाद यादव रामसेवक यादव भगवानदास यादव संतोष यादव सखी चंद यादव कमलेश यादव कामेश्वर भैया राजू भैया अमेरिका भैया बनारसी यादव बोधन यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *