बरवाडीह का मनोरम एवं रमणीय पर्यटन स्थल उत्तरी कोयल नदी का तट.

बरवाडीह का मनोरम एवं रमणीय पर्यटन स्थल उत्तरी कोयल नदी का तट

(कुमार सावन की रिपोर्ट:-लातेहार)
बरवाडीह/लातेहार:-
झारखंड राज्य का लातेहार जिला अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिये विश्वास विख्यात है नेतरहाट, बेतला नेसनल पार्क,गर्म पानी कुंड तथा कई प्राकृतिक जलप्रपात इसमें शामिल है,पर हम आज जिस प्राकृतिक भौगोलिक सौंदर्य की बात कर रहे कर रहे है वो लातेहार के बरवाडीह प्रखंड से बहने उत्तरी कोयल तट की।जिसे प्रकृति ने काफी नज़ाकत के संवारा एवं सजाया है।


हम बात कर रहे है बरवाडीह के पर्यटक स्थल पम्पू कल की,जहाँ दिसम्बर शुरू हो ही पर्यटकों का आगमन शुरू हो जाता है तो जनवरी अंत तक चलता रहता है।लोकल,दूसरे प्रदेश के और विदेशी पर्यटक भी काफी संख्या में आते है जो उतरी कोयल तट की आस पास फैले प्राकृतिक छटा को देख मंत्रमुक्त हो जाते है।यातायात के सुलभ साधन के कारण यहाँ तक पहुँचना आसान हो जाता है जिस कारण पर्यटक क्रिसमस की छुटियां एवं नये साल की स्वागत के लिये यहाँ आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *