बरवाडीह रेलवे स्टेशन केवल शोभा का साधन बन कर रह गई है,डिजिटल डिस्प्ले.

कुमार सावन की रिपोर्ट:-लातेहार

डिजिटल डिस्प्ले से यात्रियों को नही मिल पा रही ट्रेनों से संबंधित सूचनाएं………


बरवाडीह/लातेहार:-बरवाडीह रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए लगाये गए डिजिटल डिस्प्ले विभागीय लापरवाही के कारण ” हाथी के दाँत, खाने की कुछ और,दिखाने की कुछ वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है।


बताते चले कि बरवाडीह रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन अनगिनत सवारी एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होता हैं।बेतला नेसनल पार्क का सबसे नज़दीकी स्टेशन है,जहाँ पर्यटक हजारों की संख्या में पर्यटन के लिए आते हैं,पर स्थानीय एवं पर्यटकों को ट्रेनों की परिचालन की सही जानकारी उपलब्ध नही हो पाती,क्योंकि ट्रेनों की आगमन एवं प्रस्थान की यात्रियों करने के लिए,जो डिजिटल डिस्प्ले लगाया गया है उसे उपडेट नही किया जाता जिस कारण यात्रियों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जबकि बरवाडीह रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन में अपग्रेड किया है पिछले साल फिर भी विभाग की लचर व्यवस्था से प्रतिदिन यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *