जिलाधिकारी जौनपुर के पत्र ने सोनभद्र प्रशासनिक और आला अधिकारियों में मचा हड़कंप


जिलाधिकारी जौनपुर के पत्र ने सोनभद्र प्रशासनिक और आला अधिकारियों में मचा हड़कंप

सोनभद्र —-विकास खण्ड दुद्धी  एवं विकास खण्ड चोपन 


डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील क्राइम ब्युरो

जौनपुर के जिलाधिकारी के एक पत्र ने सोनभद्र के प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मचा दिया है । जौनपुर जिलाधिकारी ने अपने पत्रांक संख्या 44/एसटी/कोविड-19/2019-20 दिनांक 15 अप्रैल 2020 के माध्यम से बताया कि जौनपुर आईटीआई (औद्योगिक केंद्र) सूक्खीपुर जौनपुर में अस्थाई शेल्टर में पिछले 3 अप्रैल से शाने आलम को क्वॉरेंटाइन किया गया था । इसके अतिरिक्त सोनभद्र जनपद के चोपन ब्लॉक के 8 व्यक्ति एवं  पत्रांक सख्या 52/एसटी/कोविड -19/2019-20 दिनाँक 15 अप्रैल 2020 के माध्यम से सोनभद्र जनपद के दुद्धी ब्लॉक के 3 लोगों को रखा गया था जिनको कोई लक्षण नहीं था उन्हें 14 दिन की अवधि पूरी कर लेने की वजह से शासन के क्रम में बुधवार 15 अप्रैल को घर के लिए रवाना कर दिया गया था।


जिलाधिकारी जौनपुर ने सोनभद्र के जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि शेल्टर से सोनभद्र के चोपन ब्लॉक के 8 और दुद्धी ब्लॉक के 3 लोगों को छोड़े जाने के बाद शाने आलम की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें शाने आलम की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया।

जिलाधिकारी जौनपुर ने सचेत करते हुए कहा कि यह लोग जो आपके जिले भेजे गए हैं यह उसी अबू मोहम्मद आईटीआई (औद्योगिक केंद्र) सूक्खीपुर जौनपुर के शेल्टर होम में रखे गए व्यक्तियों के साथ बस में यात्रा किए हैं ।

         अतः भले ही यह लोग एसोम्टोमेटिक हैं, परंतु शाने आलम का पॉजिटिव केस आने के कारण इनका कोरोना टेस्ट कराना औचित्यपूर्ण प्रतीत होता है ।


गुरुवार को जौनपुर से आई खबर ने प्रशासनिक अमले में खलबली मचा दी। एसडीएम दुद्धी सुशील कुमार यादव ने बताया कि जिस क्वारन्टीन सेंटर में ये लोग रुके थे, वहां पर एक केस कोरोना पॉजिटिव मिल गया है। जिसके कारण सतर्कता की दृष्टि से गांव को सील कर, युवकों की पुनः जांच कराई जायेगी। इसके लिए जिले की एक्सपर्ट टीम एवं एम्बुलेंस आ रही है। दुद्धी सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार एक्का ने कहा कि जौनपुर के जिस क्वारन्टीन सेंटर में ये लोग थे, वहां एक केस पाजिटिव मिली है।
इसलिए क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर इनकी भी जांच होगी। जनपद सोनभद्र के दुद्धी ब्लॉक के झारोकलां गांव को वैरिकेट कराने में ग्राम विकास अधिकारी कमलेश भारती अपने अधीनस्थों के साथ लगे हुए थे। समाचार लिखे जाने तक मौके पर एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, बीडीओ, एडीओ पंचायत, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी कोतवाली, एस आई, हमराहियों समेत कई अधिकारी पहुंच चुके थे।

इधर चोपन ब्लॉक के कोन क्षेत्र में भी पत्र मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। कई थानों की पुलिस सहित एसडीएम और अन्य अधिकारी चोपन ब्लॉक के कोन क्षेत्र पहुंचकर उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जो जौनपुर से लौटे हैं । मगर सवाल यह उठता है कि जिन लोगों को कल जौनपुर प्रशासन ने घर जाने के लिए छोड़ा है वे घर पहुंचने से पहले किसके किसके संपर्क में रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *