केबिल जोडते समय करेंट के चपेट में आने संविदा लाइन मैन पोल से गिरा, वाराणसी रिफर

चोपन थाना क्षेत्र के करगरा का मामला

सत्यम शुक्ला- (संवादाता/चोपन/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

कैम्प मे बिल जमा करने के बाद एसडीओ के कहने पर पोल पर तार जोडने पोल पर चढा था संविदा कर्मी।

करगरा। चोपन थाना क्षेत्र के करगरा गांव में बुधवार को आयोजित विद्युत विभाग के कैंप मे विच्छेदन कनेक्सन का उपभोक्ता द्वारा बकाया जमा करने के बाद पोल पर चढ़ा संबिदा लाइनमैन रूसे (25) पुत्र रामरक्षा केवट निवासी करगरा थाना चोपन, करेंट के चपेट मे आने से नीचे गिर गया जिससे शरीर मे कई जगह गंभीर चोटें लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।तत्काल अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया।इस घटना से आक्रोशित रहवासियों ने मौके पर शेष कर्मचारियों को बंधक बनाकर हो हल्ला करने लगे।किसी ने इसकी सूचना चोपन पुलिस को दी।मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी चोपन प्रवीण कुमार सिंह ने लोगो को समझा बुझा कर अपने कब्जे मे ले लिया।उधर जिला चिकित्सालय के चिकित्सको ने उक्त लाइन मैन की हालत में सुधार न होता देख वाराणसी रेफर कर दिया।वही परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मनमानी व घोर लापारवाही के कारण हादसा होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।वही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह का कहना है घटना के बाबत तहरीर मिलेगी तो सम्बंधित दोषी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *