विंढमगंज एसओ पहुंचे शिवम इंटर कॉलेज महुली और दी छात्राओं को निर्विक रहने की सलाह

अजय कुमार संवाददाता
विंढमगंज(सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के महुली कस्बे में स्थित शिवम इन्टर कालेज में गुरुवार को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं सुरक्षित एवं निर्भीक रहने की तालीम दी।छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी घटना को घटित होने से पहले ही हम सजग एवं संयम से रहेंगे तो कोई घटना घटित ही नही होगी।कहा कि किसी भी समस्या की शिकायत गुप्त ढंग से आप विद्यालय में लगे शिकायत पेटिका में लिख कर डालें या 1090 तथा 112 न. पर शिकायत करें,उस पर त्वरित कार्रवाई कर उसका निदान किया जायेगा।

विद्यार्थी के जीवन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा ग्रहण होना चाहिए।इसलिए आप सभी निर्भीक एवं निडर होकर शिक्षा ग्रहण करें जिससे आपका सर्वांगीण विकास हो सके।इसी क्रम में थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं के बौद्धिक परीक्षण हेतु अनेक सवाल पूछे।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिभुवन सिंह,अवधनारायण यादव,बी सिंह,विवेकानंद श्रीवास्तव,संजय यादव,अनूप कन्नौजिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *