दलालों के दलदल में मुख्यमंत्री कन्याधन योजना

कोन/सोनभद्र- मुख्यमंत्री विवाह कन्याधन दिलाने के नाम पर कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा में बिचौलियों द्वारा गरीब लाभार्थियों से अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है।शनिवार को एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत कोन थाना में तहरीर देकर की है।आरोप लगाया है कि गांव के ही राजेश्वर शर्मा पुत्र सीता ठाकुर ने उससे धन दिलाने के नाम पर साढ़े ग्यारह हजार रुपये ले लिया।उधर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें तहरीर मिली है।इसकी जांच की जा रही है।रोहिनवादामर निवासी लाभार्थी रामदेव ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसकी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्याधन से 35 हजार रुपये मिला था।इसमें से साढ़े 11 हजार रुपये गांव के ही उक्त दलाल ने निकलवाकर ले लिया, यही नहीं फॉर्म भरवाने के नाम पर भी पूर्व में तीन तीन हजार रुपये लिया था।पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि वह आये दिन गांव-गांव में लाभार्थियों से वसूली करता रहता है।उसी गांव की लाभार्थी सुनीता पत्नी गंगा प्रसाद, सीमा देवी पत्नी संतू उरांव, गुल्लू राम ने भी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनको मिलने वाला कन्या धन में से उक्त बिचौलिये ने 12 हजार रुपये की मांग की है।इस डर से उन्होंने अब तक खाते से धन की निकासी नहीं की है। भुक्तभोगियों ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उक्त व्यक्ति आये दिन गरीबों का शोषण कर रहा है।फार्म भरने का अलग व धन आने के बाद मोटी रकम की वसूली से लाभार्थी त्रस्त हैं। लाभार्थियों ने जिला प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की है।कोन थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि लाभार्थियों से अवैध वसूली की तहरीर मिली है।मामले की जांच की जा रही है।उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *