लातेहार। सीएए, NRC और एनपीआर की आंदोलन में मृत लोगों के प्रति सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया शोकसभा।

कुमार सावन की रिपोर्ट:-लातेहार

चंदवा के पेंशनर समाज परिसर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक शोकसभा का आयोजन कर नागरिकता संशोधन कानुन और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर तथा एनपीआर के विरोध में देश में चल रहे आंदोलन में पुलिस द्वारा मारे गए अबतक 20 से अधिक मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर गहरा शोक व्यक्त किया, तथा परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की, शोकसभा को संबोधित करते हुए लोगों ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नागरिकों के जनतांत्रिक आवाज को पुलिस के सहारे कुचल रही है, एक खास विषेश के समुदायों को पुलिस और सरकार निशाना बना रही है, निर्दोष बच्चों को सीने मे गोली मारी गई है, जो आंदोलन में शरीक नहीं थे वैसे हजारों लोगों को जेल भेजा गया है, केंद्र सरकार गोली लाठी के सहारे देश को चलाना चाहती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है, उनपर भी कार्रवाई की जाय जिस पुलिस कर्मियों की गोलियों से निर्दोषों की मौत हुई है, शोकसभा में सामाजिक कार्यकर्ताओं में अयुब खान, बाबर खान, ईरसाद मुन्ना, तनवीर आलम, अजमतुल्लाह अंसारी, मकसूद अंसारी, विक्की खान, असलम अंसारी, मोहम्मद सेराज, हातिम अंसारी, परवेज खान, सेराज अंसारी, दाउद अंसारी, जैनुल अंसारी, सनीफ अंसारी, रौशन अली, फखरूद्दीन अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *