बलदेब पुलिस के हाथ लगे गांजा तस्करों के नेटवर्क के संबंध में कई सुराग

मथुरा। थाना बलदेव क्षेत्र के गांजा तस्करों के तार आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम और ओडिशा तक फैले हैं। सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़े तस्करों के एक साथी जकरिया ने यह राज पुलिस के सामने खोला। गिरोह का सरगना भी तड़ीपार है। तस्करों के संबंध में मिली महत्वपूर्ण जानकारियों की तस्दीक की जा रही है। थाना बलदेव क्षेत्र के कई लोग गांजा तस्करी में संलिप्त हैं। पुलिस काफी दिनों से तस्करों के नेटवर्क को ट्रेस कर रही थी। थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया, आठ सौ ग्राम गांजा, तमंचा और दो कारतूसों के साथ जकरिया निवासी भट्टर भवन के पास, किशोरपुरा वृंदावन कोतवाली को राया मार्ग स्थित हनुमान तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को गांजा तस्करी के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। आरोपित का साथी गजेंद्र सिंह निवासी भरतिया थाना बलदेव अपने रिश्तेदार राजू के साथ गांजा की खरीद-फरोख्त करता है। गजेंद्र सिंह ही अपने साथियों के ओडिशा और विशाखापट्टनम से गांजा की तस्करी करता है। गजेंद्र हिस्ट्रीशीटर है और वह इस समय जिला बदर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों एनडीपीएस और जानलेवा हमले करने के करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया, जकरिया के खिलाफ थाना बलदेव, वृंदावन कोतवाली, थाना सदर बाजार, थाना हाईवे और शहर कोतवाली में 21 मुकदमें दर्ज हैं। एसआइ जगत सिंह, प्रविद्र कुमार, मोहित मलिक, त्रिमोहन सिंह, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार, रजनीश कुमार, कांस्टेबल सतेंद्र कुमार, रोहिताश कुमार और नरवेंद्र कुमार टीम में शामिल रहे।

 

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *