यूपी झारखंड सीमा सील सगन काबिंग जांच अभियान तेज शांति तरीके से संपन्न हुआ चुनाव

यूपी झारखंड सीमा सील सगन काबिंग जांच अभियान तेज शांति तरीके से संपन्न हुआ चुनाव
अजय कुमार गुप्ता-(विंढमगंज/सोनभद्र/संवाददाता)
विंढमगंजसोनभद्र उत्तर प्रदेश सीमा से सटे राज्य झारखंड में शनिवार को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर बॉर्डर इलाके में आने जाने वाले रास्ते पर सीमा सील के दौरान वाहनों की सघन जांच व तलाशी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में कीया गया गौरतलब है कि आज झारखंड राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जहां सुबह 7:00 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया वही संवेदनशील, अति पिछड़े इलाका में 3:00 बजे तक चलने वाले मतदान के दौरान जहां झारखंड पुलिस व फोर्स मुस्तैद दिखी वहीं झारखंड बॉर्डर से सटे थाना विंढमगंज केथाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंहअपने पुलिस व पीएसी बल के साथ झारखंड व उत्तर प्रदेश में आने जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर बॉर्डर सील कर वाहनों की गहन जांच वतलाशी कर रहे थे साथ ही साथ निगरानी में आए नक्सलऑपरेशन एडिशनल अभय नाथ त्रिपाठी व एडीएम सोनभद्रने भी बॉर्डर इलाके का जायजा लिया तथा अपने मातहतों कोसख्त निर्देश देते हुए कहा कि बॉर्डर क्षेत्र में पड़ने वाले गांव वरास्ते पर पैनी नजर बनाए रखें।किसी भी तरह की कोईअप्रिय घटना ना हो सके।वही झारखंड राज्य में मतदान बॉर्डर वाले इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है।किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान महोदय के निर्देशानुसार बॉर्डर के क्षेत्र में भ्रमण करके निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *