गरीबों व असहायों के राशनकार्ड बनाने हेतु बरवाडीह हेतु बरवाडीह प्रखण्ड विकास

जिला संवाददाता कुमार सावन(लातेहार/झारखंड)

गरीबों व असहायों के राशनकार्ड बनाने हेतु  बरवाडीह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सौप गया ज्ञापन

 

बरवाडीह/लातेहार:-बरवाडीह विधानसभा यूथ कांग्रेस कमिटी एवं मनिका विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता द्वारा बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौप प्रखंड के गरीब व असहाय लोगों का राशन कार्ड आग्रह किया।इस ज्ञापन की प्रतिलिपि लातेहार जिला उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी प्रेषित किया गया है।इस ज्ञापन के माध्यम जिला एवं प्रखण्ड को बताया गया है कि इस लोक डाउन में गरीबो को सरकारी निष्क्रियता के कारण भुगतना पड़ रहा है।बाबते चले कि बरवाडीह प्रखण्ड के कई पंचायतों से ग्रमीणों द्वारा शिकायत आ रही है कि साल भर पहले फॉर्म भरने के बाद भी आज तक राशन कार्ड निर्गत नही किया है ।इसका जीता जागता उदाहरण पिछले दिनों बरवाडीह प्रखण्ड के छेन्चा पंचायत में कई महिला एवं पुरुष जनवित्तरन प्रणाली के दुकान के सामने तख्तियां लेकर घंटो धरना पर बैठे रहें।ऐसे कई मामले बरवाडीह प्रखण्ड के उकामाड़ पंचायत के मुरु समेत कई गाँवो से निरंतर आ रहे है।जिस पर संबंधित अधिकारियों का प्रणाली काफी सुस्त दिख रही है।
इस दौरान अपने ज्ञापन में मनिका विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता साफ एवं स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस लॉक डाउन में गरीब,असहाय एवम जरूरत मंद परिवारों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान हमारे द्वारा प्रखंड के कई गाँवो का भ्रमण कर पाया गया कि साकार आपके द्वार,शिविर लगाकर एवं ऑनलाईन राशनकार्ड कार्ड फॉर्म जमा किये गए थे वो अभी तक संबंधित अधिकारियों के शीतलता के कारण फाइलों की सब शोभा बढ़ा रहे है ।जिसका साफ कारण है कि गरीब,असहाय एवं जरूरत मंदों द्वारा जमा किया गया राशनकार्ड फॉर्म पर कोई कारवाई नही हो पाई है।राशनकार्ड बनाने के लिये जमा आवेदन फॉर्म की संख्या लगभग दो हज़ार के आसपास है जो प्रखंड कार्यालय एवं फाइलों के धूल फांक रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *