ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल द्वारा चोपन ग्राम पंचायत के अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय गड़ईडीह और उच्च प्राथमिक विद्यालय गड़ईडीह में ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे 70 बच्चों को मास्क और साबुन वितरण किया गया।

चोपन /सोनभद्र – मंगलवार को कोविड -19 महामारी में भी बच्चो को ऑनलाइन कक्षा संचालित करने के महाअभियान के अन्तर्गत विकाश खंड चोपन में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल द्वारा चोपन ग्राम पंचायत के अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय गड़ईडीह और उच्च प्राथमिक विद्यालय गड़ईडीह में ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे 70 बच्चों को मास्क और साबुन वितरण किया गया।वितरण के समय ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारो बच्चों से करोना माहामारी के बारे में प्रश्न पूछे जिसे बच्चों ने बखूबी उत्तर दिया।

साथ में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा ऑनलाइन शिक्षा लेने के बारे में बच्चों से जानकारी ली गई बच्चों ने बताया की मोबाइल से सीखने में बड़ा मजा आ रहा है कविता या अंग्रेजी पोएम सुनाने के लिए कहने पर बच्चों ने उत्साह से कविता भी सुनाया। एस0आर0जी0 विद्यासागर द्वारा “आओ अंग्रेजी सीखे” कार्यक्रम नियमित सुनने पर जानकारी दी और रेडियो से प्रसारित कार्यक्रम के साथ दूरदर्शन से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम भी नियमित देखने के लिए प्रोत्साहित किया।ए0आर0पी0 अरविन्द कुमार ने द्वारा बच्चों से सोशल दूरी,हैण्ड- वाश ,और सदैव मास्क प्रयोग करने की सलाह दिया।ग्राम प्रधान विष्णुकांत कुशवाहा और प्रधानाध्यापक केसर सिंह एवम् अरविन्द द्वारा बच्चो को सेनेटाइज रहने के लिए हमेशा साबुन से हाथ धोने की बात बताई गयी।शिक्षक रेवतीरमण पाठक द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। अंत में आए हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया और आश्वस्त किया गया कि ऑनलाइन शिक्षण से सभी बच्चों को एक दो दिन में जोड़ दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *