अधिवक्ता कल्याणार्थ वेलफेयर कमेटी दुद्धी को दुद्धी की लाडली बिटिया प्रगति अग्रहरि मुंसिफ मजिस्ट्रेट ने दिया नगद 5100/ का सहयोग

अधिवक्ता कल्याणार्थ वेलफेयर कमेटी दुद्धी को दुद्धी की लाडली बिटिया प्रगति अग्रहरि मुंसिफ मजिस्ट्रेट ने दिया नगद 5100/ का सहयोग


डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील

दुद्धी के लाडली बिटिया प्रगति अग्रहरि जी को हृदय से धन्यवाद, यह दुद्धी की गौरव हैं – कुलभूषण पाण्डेय

तहसील दुद्धी-जिला सोनभद्र  दुद्धी न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता स्व०उदयप्रताप सिंहअग्रहरि एड की मजिस्ट्रेट बेटी सुश्री प्रगति अग्रहरि जो वर्तमान में अन्यत्र न्यायालय में मुन्सिफ़ मजिस्ट्रेट जज हैं, उनके एक सराहनीय कार्य की प्रशंसा पूरा अधिवक्ता समाज कर रहा है।


जी हाँ हम बात कर रहे हैं वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्व०उदयप्रताप सिंह अग्रहरि एड की बिटिया दुद्धी की गौरव सुश्री प्रगति अग्रहरि जी की,जो अन्यत्र न्यायालय में मुन्सिफ़ मजिस्ट्रेट /जज है। उन्होंने दुद्धी अधिवक्ता कल्याणार्थ वेलफेयर कमेटी में 5100/ की धनराशि का सहायता अनुदान दिया है जिसकी प्रशंसा पूरा अधिवक्ता समाज कर रहा है।
इस बात की जानकारी देते हुए दुद्धी बार संघ के पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता वेलफेयर कमेटी के संस्थापक सदस्य कुलभूषण पाण्डेय एड० ने बताया कि अधिवक्ता वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार एड०,सचिव जवाहरलाल अग्रहरि एड०,कोषाध्यक्ष सत्यनारायण यादव एड०,सिविल बार संघ अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एड०, दुद्धी बार अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव एड०दिनेश अग्रहरि एड० व राजन श्रीवास्तव एड० व प्रेमचन्द यादव एड०पूर्व अध्यक्ष दुद्धी बार ततथा नंदलाल एड० पूर्व अध्यक्ष सिविल बार सहित तमाम अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है।
उपरोक्त तथ्यों की जानकारी दुद्धी बार के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पाण्डेय एड० ने दी है।
बतादें की इस मुन्सिफ़ मजिस्ट्रेट बिटिया जा जीवन शुरू से ही संघर्ष व चुनौती पूर्ण रहा। पिता का शाया उठ जाने के बाद अपनी माता जी के संघर्षों में सहभागी बन कर अपनी मंजिल को पाया।
इससे पूर्व भी इस कमेटी को दुद्धी के गौरव दो जजो ने भी आर्थिक सहयोग किया है। न्यूज टीम दुद्धी के इन मोतियों को शुभकामना देते हुए अभिवादन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *