विंढमगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में दिल्ली,पंजाब,तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश से आए हुए सैकड़ों मजदूरो का किया गया थर्मल स्क्रीनिंग

विंढमगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में दिल्ली,पंजाब,तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश से आए हुए सैकड़ों मजदूरो का किया गया थर्मल स्क्रीनिंग

21 दिनों के लिए होम कवारेंटाइन रहने की
दी गई सलाह
DIGITAL BHARAT NEWS 24x7LiVEसवांददाता- वीरेंद्र कुमार गुप्ता (सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
विंढमगंज,सोनभद्र थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवाल,छतर पुर,हरनाकछार ,बैरखड़, जाम पानी, महुली ,जोरुखाड़ के सैकड़ों मजदूर जो की दिल्ली,पंजाब, तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश से जैसे ही गांव में आने की सूचना मिली तो हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य ब्लॉक संयोजक व पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव व ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधानों के सहयोग से तत्परता दिखाते हुए सेल फोन के माध्यम से विंडमगंज थानाध्यक्ष व दुद्धी मेडिकल टीम को स्क्रीनिंग करने के लिए डॉक्टर संजय कुमार को अवगत कराया तत्पश्चात डॉ संजय कुमार, नेत्र परीक्षक सुरेश कुमार की टीम ने गांव-गांव जाकर एक-एक करके सभी मजदूरों का स्क्रीनिंग किया तथा हिदायत दिया कि आप सभी लोग अपने अपने घरों में 21 दिन तक कोरोनावायरस के मद्देनजर जो सुरक्षा उपाय बनाई गई है उसके लिहाज से घर में एकांतवास की तरह रहेंगे तथा घर के सदस्यों के अलावा पास पड़ोस के किसी भी लोगों के साथ मेल मिलाप नहीं करेंगे वही मौके पर मौजूद विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने मौजूद मजदूरों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि हर हाल में आप सभी लोग 21 दिन तक होम कोराइंट के तहत अपने अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे अगर किसी भी तरह का मनमर्जी करने का प्रयास करेंगे तो सूचना मिलने के बाद उन्हें घरों से उठाकर सरकारी व्यवस्था के तहत बने होमकोराइंट सेंटर में शिफ्ट करा दिया जाएगा इस मौके पर हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के कार्यकर्ता अभिनाथ यादव ,सोमारु सिंह गोड़ ,ग्राम प्रधान अमर सिंह गोड़ ,बासदेव ,सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *